Stock Market का ऐतिहासिक कमाल, 17 साल में 10 हजार से 70 हजार पहुंचा सेंसेक्स, जानें किन शेयरों में आईं तेजी

इससे पहले 25 जुलाई 1990 को BSE सेंसेक्स ने पहली बार 1 हजार के स्तर को छुआ था। 1 हजार से 10 हजार तक आने में इसे तकरीबन 16 साल लगे (6 फरवरी 2006)। लेकिन 10 हजार से 70 हजार तक के सफर को केवल 17 साल में पूरा कर लिया।

0
191

Stock Market Today: शेयर बाजार ने आज यानी सोमवार (11 दिसंबर) को फिर नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 70 हजार के पार निकला और इसने 70,057 के स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी ने भी 21,026 का स्तर छुआ।

इससे पहले सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 69,925 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 82 अंकों की तेजी रही, ये 20,965 के स्तर पर ओपन हुआ। हालांकि, अब बाजार फ्लैट कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 16 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट है।

इससे पहले 25 जुलाई 1990 को BSE सेंसेक्स ने पहली बार 1 हजार के स्तर को छुआ था। 1 हजार से 10 हजार तक आने में इसे तकरीबन 16 साल लगे (6 फरवरी 2006)। लेकिन 10 हजार से 70 हजार तक के सफर को केवल 17 साल में पूरा कर लिया।

ये भी पढ़ें: जानिये कौन हैं आकाश आनंद..मायावती ने बनाया बसपा का उत्तराधिकारी

इन शेयरों में दर्ज की गई तेजी
सोमवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर ओएनजीसी (ONGC), कोल इंडिया (Coal India), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इसके विपरीत डॉ रेड्डीज लैब्स (Dr Reddy’s Labs), एशियन पेंट्स (Asian Paints), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), सिप्ला (Cipla) और सन फार्मा (Sun Pharma) के स्टॉक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:  आदिवासी समुदाय से हैं छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुई घोषणा

14 दिसंबर को खुलेगा InoxCVA का IPO
InoxCVA का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 14 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 18 दिसंबर तक इसके लिए बोली लगाई जा सकती है। इसका प्राइस बैंड 627-660 रुपए तय किया गया है और लॉट साइज 22 शेयरों का है।

कंपनी के शेयर गुरुवार, 21 दिसंबर को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे। कंपनी IPO के जरिए 22,110,955 शेयर्स ऑफर कर 1,459.32 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। एंकर इन्वेस्टर्स के लिए IPO एक दिन पहले 13 दिसंबर को खुलेगा।

ये भी पढ़ें:  पॉक्सो के 2.43 लाख मामले पेंडिंग, जानिए मौजूदा रफ्तार से केस निपटाने में किन राज्यों में लगेगा कितना समय?

1976 में बनी आईनॉक्स इंडिया क्रायोजेनिक इक्विपमेंट का सप्लायर है। कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इंस्टॉलेशन सहित क्रायोजेनिक कंडीशन्स में ऑपरेट होने वाले इक्विपमेंट और सिस्टम्स के लिए एंड-टू-एंड सॉल्यूशन प्रदान करती है।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।