तेज प्रताप यादव की इस हरकत की वजह से सदमे में पहुंचे लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी, जानिए वजह

पिता चंद्रिका राय राजद विधायक हैं। ऐश्‍वर्या राय के दादा दारोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्‍यमंत्री रहे थे। 

0
558

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक लेने जा रहे हैं। उन्‍होंने इसके लिए कोर्ट में तलाक की इकतरफा अर्जी दाखिल की है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तिथि तय की है। इस खबर के बाहर आते ही जानकारी मिली है कि, लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है। इस कारण बहन मीसा भारती ने भाई तेजप्रताप को समझाने की कोशिश की है।

तेजप्रताप यादव के वकील द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप ने पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। तेज प्रताप यादव के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि तलाक की अर्जी पर ऐश्‍वर्या का हस्‍ताक्षर नहीं है।   हिंदू मैरिज एक्ट 13 (1) के तहत पटना के सिविल कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। इस धारा के तहत पति या पत्नी में से कोई भी एकतरफा तरीके से तलाक मांग सकता है। अर्जी में तेजप्रताप ने अपने साथ क्रूरता होने और टॉर्चर होने का आरोप लगाया है।

आपको बता दें दोनों की शादी को अभी 6 महीने भी नहीं पूरे हुए हैं। शादी बीते 12 मई 2018 को बड़े धूमधाम  से राजनीतिक परिवारों की मौजूदगी से हुई थी। शादी के छह महीने के भीतर ही तलाक की नौबत क्‍यों आ गई, इसे लेकर कयासों का सिलसिला शुरू है।

इस बीच राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर गहमागहमी तेज है। ऐश्‍वर्या के पिता चंद्रिका राय राबड़ी देवी के आवास पर हैं। तेज प्रताप की बहन मीसा भी राबड़ी देवी व तेजस्‍वी यादव से मिलने पहुंचीं हैं। फिलहाल इस मामले में ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव ने मीडिया को कोई भी बयान नहीं दिया है।

खबर है कि परिवार के सदस्य तेजप्रताप को समझाने की कोशिश में लगे हुए है। इससे पहले खबर ये भी थी कि लालू के दोनों बेटे यानी तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। खैर, इस मामले पर नजर बनीं रहेंगी लेकिन लालू प्रसाद यादव इस पूरे घटनाक्रम से सदमे में हैं।
आपको बता दें लालू इन दिनों चारा घोटाले मामले में जेल में बंद हैं। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को शादी के अवसर पर परोल के साथ उनके स्वास्थ्य के आधार पर जमानत भी मिली थी। लालू यादव ने शादी से एक दिन पहले मिली जमानत के बाद बहू ऐश्वर्या को फोन कर अपने के लिए भाग्यशाली बताया था।

बताते चले तेज प्रताप यादव की पत्‍नी एेश्‍वर्या भी बड़े राजनीतिक घराने से आती हैं। उनके पिता चंद्रिका राय राजद विधायक हैं। ऐश्‍वर्या राय के दादा दारोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्‍यमंत्री रहे थे।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं