डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट- ‘आ रहे हैं प्रतिबंध’, कई देश परेशान, जानिए भारत पर क्या होगा इसका असर

0
444

वाशिगंटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट ने कई देशों को परेशान कर दिया है। ट्रंप ने बिना कुछ कहे अपनी तस्वीर के साथ ‘प्रतिबंध लागू हो रहे हैं, 5 नवंबर’ लिखकर ट्वीट किया है। इसके बाद लोगों को समझ ही नहीं आया कि ट्रंप आखिर कहना क्या चाहते हैं।

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप का ये ट्वीट ईरान से तेल खरीदने वाले देशों के लिए था जिसमें भारत भी शामिल है। हालांकि भारत को ईराक से तेल खरीदने की छूट दे दी गई लेकिन अन्य द्शों के लिए अमेरिका ने अपना रूख सख्त कर लिया है। पहले अमेरिका चाहता था कि भारत सहित अन्य देश 4 नवंबर को ईरान से तेल खरीदना पूरी तरह बंद कर दें। इस दिन के बाद अमेरिका की ओर से ईरान पर प्रतिबंध लागू हो जाएंगे लेकिन अब अमेरिका की ओर से 8 देशों को राहत देने की खबरें आ रही हैं जिसमें भारत का नाम शामिल है।

इसे लेकर व्हाइट हाउस की ओर से भी एक ट्वीट किया गया है जिसमें कहा है कि अमेरिका फिर से हटाए गए प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू कर रहा है। ईरान पर सख्त से सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं जिसके जरिए इस अहम क्षेत्र में भ्रष्ट सरकारों को निशाना बनाया जा सके।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही ईरान प्रतिबंध के हवाले से पूरी दुनिया को धमकी देते हुए कहा था कि 4 नवंबर के बाद अगर कोई देश ईरान से कच्चा तेल खरीदता है तो उन ‘देशों को भी अमेरिका देख लेगा’।

क्या है पूरा मामला
जुलाई, 2015 में ईरान और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी सदस्यों के बीच परणाणु समझौता हुआ था. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा ने समझौते के तहत ईरान को परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के बदले में बैन से राहत दी थी. लेकिन मई, 2018 में ईरान पर ज्यादा दबाव बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ये समझौता तोड़ दिया। ट्रंप ने ईरान में कारोबार कर रही विदेशी कंपनियों को निवेश बंद करने के लिए कहा था। अमेरिका ने भारी जुर्माने की भी धमकी दी थी और ईरान से कच्चे तेल की खरीदने वाले देशों को 4 नवंबर तक आयात बंद करने को कहा था।

भारत भी सीमित तेल खरीद पाएगा-
भारत, ईरान से कच्चे तेल का चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है. लेकिन अमेरिका की चेतावनी के बाद भारत अब ईरान से कच्चे तेल की खरीद को सालाना डेढ़ करोड़ टन तक सीमित रखना चाहता है। इससे पहले 2017- 18 में भारत की ईरान से तेल खरीद दो करोड़ 26 लाख टन यानी चार लाख 52 हजार बैरल प्रतिदिन के स्तर पर रही।

सोशल मीडिया पर आलोचना-
डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट करने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ये ही नहीं डोनाल्ड के मीम्स भी बनाने शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं