बेटा कोर्ट के तो परिवार मंदिरों के चक्कर काटने को मजबूर, जानिए क्या चल रहा है लालू प्रसाद के घर में

0
273

पटना: बिहार का चर्चित परिवार यानी लालू प्रसाद यादव का परिवार पिछले लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। ऐसा लग रहा है जैसे इस परिवार से संकट के बादल छटने का नाम ही नहीं ले रहे। पहले लालू प्रसाद यादव को जेल, लालू के बच्चों में सत्ता को लेकर होता विवाद या फिर अब 6 महीने की तेजप्रताप यादव की टूटती शादी हो। सबकुछ चर्चा में है।

तेजप्रताप यादव ने कई दिनों बाद ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है जिसने फिर से उनके तलाक की चर्चा गरमा गई। जहां कयास लगाए जा रहे थे कि मामला शांत हो जाएगा वहीं एक ट्वीट ने इसे हवा दे दी। अपने ट्वीट में उन्होंने एेसा लिखा है जिससे लग रहा है कि वो अपनी पत्नी एेश्वर्या राय से अपने रिश्ते खत्म कर सकते हैं।

तेजप्रताप ने अपने ट्वी ट में लिखा है कि  ‘टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाए’…तेजप्रताप का ये ट्वीट इसी ओर इशारा कर रहा है कि वे तलाक के अपने निर्णय से पीछे नहीं हटने जा रहे हैं। तेजप्रताप ने दो नवंबर को अपनी पत्नी एेश्वर्या राय से तलाक लेने के लिए पटना के फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने तलाक लेने के पीछे की वजह भी बताई है। उनकी इस अर्जी पर 29 नवंबर को सुनवाई होनी है।

लालू का परिवार मंदिरों में-
तलाक की याचिका दायर करने के बाद तेजप्रताप यादव घर और परिजनों से दूर वृंदावन और मथुरा की गलियों और मंदिरों में नजर आ रहे हैं। शनिवार यानि 24 नवंबर को उनके घर लौटने की संभावना है। क्योंकि उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी से फोन पर कहा था कि वो कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के बाद पटना लौट आएंगे। परिवार के लोग उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं। परिवार वाले चाह रहे हैं कि किसी तरह तेजप्रताप अपना निर्णय बदलें। इसे लेकर उनकी बहनें और बहनोई भी पहल कर रहे हैं।

लालू की तबीयत खराब-
पिता लालू यादव की तबीयत भी लगातार खराब चल रही है और वो भी तेजप्रताप के इस फैसले से दुखी हैं। तेजप्रताप उनसे मिलने गए थे तो उन्होंने कहा था कि हम घर लौटते हैं तो इस मुद्दे पर बात करेंगे। लेकिन, उसके बाद तेजप्रताप ने बार-बार कहा कि वो अपनी पत्नी एेश्वर्या राय के साथ नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा मैं कृष्ण हूं लेकिन ऐश्वर्या मेरी राधा नहीं। वह मुझे प्रताड़ित करती हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं