समारोह में दुल्हन को लगी गोली, लड़खड़ाते हुए लिए फेरे

0
352

नई दिल्ली :  दिल्ली में शादी-समारोह के दौरान दुल्हन बनी युवती को गोली मारने की सनसनीखेज घटना सामने आई हैं । गनीमत यह रही कि गोली दुल्हन के पैर में ही लगी और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। इसी घटना से मची हलचल के बीच दुल्हन को तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया और बाद में अस्पताल से वापस आकर दुल्हन ने जख्‍मी हालत में ही शुक्रवार सुबह 7 फेरों समेत शादी की बाकी की रस्में पूरी कीं ।

दरअसल, शकरपुर के शिव मंदिर धाम में मंडावली की रहने वाली पूजा और गीता कॉलोनी के फूल कारोबारी भरत की शादी हो रही थी । जयमाला के दौरान जैसे ही दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे अचानक से किसी ने गोली चला दी और गोली दुल्हन के पैर में जा लगी । गोली लगते ही दुल्हन वहीं स्टेज पर गिर पड़ी ।

गनीमत रही की गोली दुल्हन के पैर में लगी अगर यह गोली शरीर के किसी दूसरे हिस्‍से में लगती तो बड़ा हादसा हो  सकता था । इस घटना के बाद माहौल काफी गंभीर हो गया, परिवार और रिश्तेदार बेहद मायूस दिखे क्योंकि शादी की तैयारियां बीते कई महीनों से चल रही थी । इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस काफी पूछताछ के बाद भी आरोपी का पता लगाने में नाकाम ही रही ।

इस बीच दुल्हन ने हिम्मत दिखाते हुए फैसला लिया कि वह आज रात ही शादी पूरी करेगी, दुल्हन ने परिवारवालों और डॉक्टर को बोलकर मंदिर ले जाने की बात कही । पहले तो इलाज कर रहे डॉक्टर ने  इसके लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया, लेकिन दुल्हन के निवेदन पर बाद में वह मान गए । इसके बाद दुल्हन ने जख्‍मी हालत में ही फेरों सहित शादी की सारी रस्में पूरी कीं ।

पुलिस का कहना है कि गोली मिलने के बाद आरोपी तक पहुंचने तक आसानी होगी और उसके बाद ही तय होगा कि क्या यह फायरिंग खुशी में की गई थी या फिर जानबूझकर किसी ने दुल्हन या दूल्हे को शिकार बनाया । पुलिस ने संभावना जताई कि से गोली ख़ुशी में ही फायरिंग के दौरान चलाई गई हो और किसी करीबी ने ही इसे गलती से अंजाम दिया हो ।हालांकि, दूल्हा पक्ष के एक व्यक्ति ने जानबूझकर गोली चलाने की बात कही है ।