Video: जोधपुर के इस गांव में दिखा खूंखार डायनासोर, घरों में कैद हुए लोग

0
1940

राजस्थान: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स की आवाज सुनाई दे रही है। शख्स दावा कर रहा है कि उसने खेत में एक डायनासोर को देखा है। यह वीडियो व्हाट्सऐप के जरिए काफी वायरल किया जा रहा है।

इस वीडियो को सबसे पहले शिवजी सिरवी नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर डाला। दावा है कि इस वीडियो में नजर आने वाला ये डायनासोर राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाड़ा गांव का है। शख्स ने बताया कि उसने ये वीडियो मोबाइल फोन से कैद किया है। शख्स वीडियो में अपील कर रहा है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए ताकि लोगों तक इस विशालकाय जानवर की सूचना पहुंचाई जा सके। बता दें इस वीडियो में केवल आवाज सुनाई दे रही है शख्स का चेहरा नहीं।

इस वीडियो के वायरल होते लोगों ने बिना इसकी सच्चाई जाने इस वीडियो को वायरल करने में जुट गए लेकिन हम आपको यहां बताना चाहेंगे इस वीडियो की सच्चाई जो आप शायद शेयर करने से पहले नहीं सोच पाए। दरअसल इस वीडियो में कई चीजें गौर करने वाली है। जैसे वीडियो को गौर से सुनिए जिसमें एक शख्स कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि ये वीडियो पंजाब के तरणताल शहर का है यानी इस वीडियो के राजस्थान का होने का दावा पहले ही झूठ साबित हो जाता है।

दूसरा वीडियो में डायनासोर पूरी तरह से नकली नजर आ रहा है। क्योंकि वीडियो में डायनासोर केवल दो जगहों के अलावा कही भागता-दौड़ता क्यों नजर नहीं आ रहा। तीसरा ये की यदि ये डायनासोर असली है तो खेत में पंजों के निशान कहां है। जो कि सामान्य आदमी के भी निशान खेत में छप जाते हैं जबकि ये तो विशालकाय डायनासोर है। चौथा ये की वीडियो में डायनासोर के पंजों के साथ एक अलग सा शोर सुनाई दे रहा है। अगर ये वीडियो असली है तो चलने की आवाज इतनी लाउड नहीं होनी चाहिए।

तो कुल मिलाकर इस वीडियो को एडिट किया गया है किसी खेत के विजुअल के साथ डायनासोर की किल्प को शामिल किया गया है। जिसके जरिए अब फोन और सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। आप भी इस तरह की फेक वीडियो शेयर करने से पहले उसकी जांच अच्छे से कर ले।

कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो से भोले-भाले गांव के लोग डर गए लेकिन कुछ लोगों की समझाइश के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले। आपसे निवेदन है कि ऐसी अफवाहों को फैलाने से बचें।

देखें वीडियो:

 

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं