यह है ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’, लॉकर में रखिए और लोन लीजिए

इस बैंक में आधा किलो टमाटर जमा करने पर 6 महीने बाद 1 किलो टमाटर मिलेगा। वहीं बैंक में टमाटर के लिए लॉकर की भी सुविधा है।

0
621

नई दिल्ली: यूपी के लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टमाटर की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए स्टेट बैंक ऑफ टमाटर खोला है। यह अपनी तरह की अजीबोगरीब बात तो है लेकिन टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध का यह अजब तरीका निकाला है।

इस बैंक में आधा किलो टमाटर जमा करने पर 6 महीने बाद 1 किलो टमाटर मिलेगा। वहीं बैंक में टमाटर के लिए लॉकर की भी सुविधा है और साथ ही टमाटर को लोन पर भी मुहैया कराया जाता है। कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि टमाटर बैंक की और कई शाखाएं भी खोली जाएंगी।

इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले एक महीने से ज्यादा समय से टमाटर 80 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है। ऐसे में टमाटर आम लोगों की थाली से दूर हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि कई राज्यों में बारिश और बाढ़ की वजह से टमाटर की आवक कम हो गई है, जिसकी वजह से कीमत में भारी उछाल आया है।

हालांकि राहत की खबर है कि अगले दो हफ्तों में टमाटर की कीमत गिरेगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक- दक्षिणी और टमाटर की पैदावार वाले दूसरे राज्यों से सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है, जिसके बाद एक बार फिर टमाटर आपका जायका बढ़ा सकता है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)