News@5PM देश-दुनिया की अब तक की बड़ी खबरें

0
349

अगर आपने नहीं लिया आज देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से अपटेड तो पच्चदूत आपके लिए लेकर आया है सुबह से शाम तक सभी बड़ी खबरें एक साथ news@5PM….

भारत में घुसने की ताक में हैं करीब 100 आतंकवाद

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत पर हमले की मंशा लिए करीब 100 आतंकवादी नियंत्रण रेखा पार करने की फिराक में हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के सात लॉन्च पैड पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीसीएस की बुधवार को दूसरी बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, एनएसए ने सीसीएस की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सुरक्षा एजेंसियों से मिली सूचनाओं से अवगत कराया।

सावधान- सोशल मीडिया पर किया शराब का प्रचार तो जाएंगे जेल

नीतिश के राज में अब अच्छे दिन दूर नहीं। बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के लागू हो जाने के बाद से बिहार में शराब पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध तो लग गया। अब एक नया फरमान आया है कि अगर किसी ने नशे से सम्बधी किसी भी तरह की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की तो उसे जेल की हवा खाने को मिल सकती है। नए कानून के लागू हो जाने के बाद से शराबबंदी को पूर्ण रुप से सफल बनाने की जिम्मेदारी जिले के जिलाधिकारी के कंधे पर है। बिहार के सभी जिले के जिलाधिकारियों ने इस पर अमल भी शुरू कर दिया है।

नो आधार कार्ड, तो नहीं मिलेगी LPG सब्सिडी

क्या आपके पास आधार कार्ड है अगर नहीं तो 30 नवंबर तक का वक्त दिया गया है। जल्द बना ले। हाल ही में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, ‘एलपीजी सब्सिडी चाहने वाले लोगों को अब से आधार कार्ड होने का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा या उन्हें आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी।मंत्रालय के मुताबिक जब तक लोगों को आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होता है, तब तक फोटो वाली बैंक पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड या फिर आधार कार्ड की आवेदन पर्ची के आधार पर यह सब्सिडी जारी की जाएगी।

बढ़ते तनाव को देखते हुए सेना ने सौंपा सर्जिकल स्ट्राइक का Vide

इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करने के लिए अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी है। अब इसपर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय को लेना है कि वीडियो को रिलीज किया जाए या नहीं। इक्नॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, आर्मी के सीनियर अफसरों ने बताया कि आर्मी चाहती है कि वीडियो को रिलीज किया जाए ताकि वे आरोप रुक सकें जिनमें कहा जा रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक की ही नहीं गई।

पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने में अमेरिका ने बनाया रिकॉर्ड

पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने की मांग करने वाली याचिका को 50,000 से अधिक नए हस्ताक्षर मिल जाने से यह अमेरिका में अब तक की सबसे लोकप्रिय याचिका बन गई है। ‘‘हम लोग प्रशासन से पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश (एचआर 6069) घोषित करने की अपील करते हैं।’’ याचिका को 6,13,830 हस्ताक्षर मिले जिसे व्हाइट हाउस ने पुरालेख में दर्ज किया। याचिका पर हस्ताक्षरों की संख्या मंगलवार दोपहर तक 51,939 नए हस्ताक्षरों के साथ 6,65,769 पहुंच गई।

मोदी सरकार का काम देश का सम्मान बनाए रखने में हैं-राजनाथ

पाकिस्तान के साथ जारी तानातनी की स्थिति के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि मोदी सरकार किसी को भी भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने की इजाज़त नहीं देगी और देश के प्रत्येक नागरिक को सशस्त्र सेनाओं में भरोसा है।लद्दाख, कारगिल की दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए राजनाथ ने सेना की ओर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर किए गए लक्षित हमले पर कुछ वर्गों द्वारा संदेह व्यक्त करने के बारे सवालों को सिरे से खारिज कर दिया।

Jio को टक्कर देने के लिए Airtal लेकर आया है ये अनोखा ऑफर

एयरटेल ने नया प्लान लांच किया है जिसके तहत एयरटेल यूजर्स को 1 जीबी डाटा की कीमत में 15 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। कंपनी के नए प्लान के मुताबिक, अब से यूजर्स को 259 रुपये में 15 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि इस प्लान में कुछ शर्तें भी हैं।

10वीं पास के लिए लोकसभा में वैकंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now