उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया का अंतिम संस्कार हुआ, पत्नी बोली- हत्यारों को फांसी दो

कन्हैयालाल (Udaipur Tailor Murder) हत्या के बाद राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है। इसके साथ ही 1 महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है।

0
737

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैयालाल का बुधवार दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मीडिया में आए कन्हैयालाल की पत्नी ने कहा कि, मेरे पति के आरोपियों को फांसी दो…नहीं तो वे लोग कई लोगों को मारेंगे। बता दें, धारा 144 के बावजूद अंतिम संस्कार में भारी भीड़ मौजूद रही। अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने फांसी दो..फांसी दो के नारे लगाए।

पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को राजसमंद से अरेस्ट किया था। इनके अलावा 3 अन्य लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है। किसी आंतकी संगठन से तालुल्क होने का शंक जताया जा रहा है। कन्हैयालाल (Udaipur Tailor Murder) हत्या के बाद राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है। इसके साथ ही 1 महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है। वहीं उदयपुर शहर में पुलिस तैनात कर दी गई है। 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू है। घटना के विरोध में उदयपुर समेत झालावाड़, डूंगरपुर, राजसमंद समेत कई शहर बंद हैं।

आरोपियों ने वीडियो में पीएम मोदी को दी धमकी-
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो क्लिप में, अख्तरी ने घोषणा की कि उन्होंने उस व्यक्ति (दर्जी कन्हैया लाल) का सिर काट दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते हुए कहा कि उनका चाकू उसे भी मिल जाएगा। परोक्ष रूप से, हमलावरों ने पैगंबर मोहम्मद पर एक टिप्पणी को लेकर पार्टी से निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा का भी जिक्र किया। दर्जी कन्हैया लाल को हाल ही में स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर उनके द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड: राजस्थान में इंटरनेट बैन, ये कोई मामूली घटना नहीं बड़ी साजिश की आशंका- गहलोत

सीएम ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई
सीएम अशोक गहलोत भी तीन दिन के जोधपुर दौरे को बीच में छोड़ जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जयपुर पहुंचने के बाद सीएम ने हाई लेवल बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर रिव्यू करेंगे। बैठक में सीएस, डीजीप, होम और पुलिस डिपार्टमेंट के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।

तालिबानी मानसिकता की भारत में कोई जगह नहीं
उदयपुर हत्याकांड पर अब अजमेर दरगाह दीवान जैनुल आबेदीन अली खान की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा भारत के मुसलमान देश में कभी भी तालिबानीकरण की मानसिकता को सामने नहीं आने देंगे। उन्होंने आगे कहा, “कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है. विशेष रूप से इस्लाम धर्म में सभी शिक्षाएं शांति के स्रोत के रूप में काम करती हैं. “उन्होंने कहा, “इंटरनेट पर सामने आए भीषण वीडियो में, कुछ गैर-नैतिक दिमागों ने एक गरीब आदमी पर क्रूर हमला किया, जिसे इस्लामी दुनिया में पाप माना जाता है,” आरोपी कुछ कट्टरपंथी समूहों का हिस्सा थे जो हिंसा के रास्ते से ही समाधान ढूंढते हैं।

ये भी पढ़ें: उदयपुर में नुपूर शर्मा के एक समर्थक का गला काटा, VIDEO किया viral दोनों आरोपी गिरफ्तार

क्या-क्या हुआ पूरे मामले में अबतक-
दर्जी कन्हैयालाल साहू की मंगलवार दोपहर दुकान में घुसकर निर्मम हत्या की गई थी। आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो भी बनाया और प्रधानमंत्री मोदी को भी धमकी दी। परिजनों ने हत्या के बाद कुछ मांग रखी थीं। परिजनों को 31 लाख रुपए और दोनों बेटों को भी नौकरी का आश्वासन दिया गया है। लापरवाही बरतने के लिए धानमंडी थाने के एएसआई भंवरलाल को निलंबित कर दिया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now