जानिए कैसी है दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था, इन चीजों पर होगी सबकी नजर

0
669

गुजरात: दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स माने-जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ना तो दोस्तों की कमी है और ना ही दुश्मनों की। जैसा कि आप जानते हैं 24 फरवरी को ट्रंप अपनी दोदिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा एक ऐसे किले के रूप में तैयार की गई है जिसमें कोई परिंदा भी पर ना मार सके। ट्रंप का काफिला भारत के किस-किस कोने से कैसे गुजरेगा इसकी तैयारी पिछले 2 महीनों से अमेरिकी एजेंसियां कर रही हैं।

अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी के इशारों पर चलेगी भारत की सुरक्षा एजेंसी
ट्रंप की सुरक्षा के लिए 400 सुरक्षाकर्मी अमेरिका से आगरा पहुंचे हैं। 7 अमेरिकी हेलिकॉप्टर आसमान से दिन भर निगरानी करेंगे। ट्रंप की सुरक्षा में 14 एसपी, 18 एएसपी,55 डिप्टी एसपी और125 इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से आगरा को 10 जोन में बांटा गया है। 1200 सिपाही सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। दोपहर 2 बजे के बाद ट्रंप के पूरे रूट को खाली करा दिया जाएगा. ट्रंप की सुरक्षा में यूपी पुलिस के 5000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। ताजमहल के भीतर 250 से ज्यादा CISF जवान तैनात रहेंगे। आपको बता दें, भारत की सुरक्षा एजेंसी एनएसजी और एसपीजी वही करेंगी, जो अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी कहेगी।

ये भी पढ़ें: भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे का पूरा ब्यौरा, कब-क्या-क्या करें PM मोदी और ट्रंप

द बीस्ट पर सबकी निगाहें-
ट्रंप के काफिले में लोगों की निगाहें द बीस्ट पर होंगी। प्रेसिडेंट कैडिलैक वन यानी द बीस्ट से ही सफर करते हैं। इस गाड़ी की कीमत 10 करोड़ है। इस आर्म्ड लिमोसीन की निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स है। इसकी खासियतों के बारे में पहले ही दुनियाभर को पता है। बम ब्लास्ट तक को झेलने वाली इस लिमोसिन कार की बॉडी टाइटेनियम, स्टील और सिरेमिक से बनी है। इसकी पांच इंच मोटी पॉलीकॉर्बोनेट से बनी विंडो स्नाइपर्स राइफल की गोलियों को झेल सकती है।

बीस्ट में स्मोक स्क्रीन, ऑयल स्लीक्स, पंप एक्शन शॉट गन, टीयर गैस कैनन जैसी रक्षात्मक प्रणाली भी होती है। राष्ट्रपति के काफिले के साथ दो एक जैसी लिमोसिन चलती हैं, जिससे यह पता लगाना मुश्किल होता है कि राष्ट्रपति किस गाड़ी में बैठे हैं।

मोबाइल सिस्टम जाम-
खबर है कि अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी भारत में जहां-जहां भी ट्रंप गुजरेंगे वहां-वहां का मोबाइल सिस्टम जाम कर देगी। इसके लिए वो बकायदा सैटेलाइट की मदद लेगी। ऐसा होगा दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा में। इन्हीं तीनों जगहों पर ट्रंप की यात्रा प्रस्तावित है। अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी के इस सुरक्षा चक्र की बंदिश से अमेरिकी-भारतीय पुलिस वायरलेस सिस्टम और भारतीय पुलिस (दिल्ली, आगरा और अहमदाबाद पुलिस) के विभागीय पुलिस मोबाइल नंबर अलग रखे गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। ट्रंप ने भी ट्वीट कर भारत आने की खुशी जाहिर की है। उन्होंने यह ट्वीट हिन्दी में लिखा जिसमें लिखा था, हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे! बता दें, ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ भारत आ रहे हैं। उनकी पत्नी, बेटी और दमाद के साथ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।