जानें दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा के वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए पूरा इतिहास

0
777

अहमदाबाद: Motera Stadium अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम जिसे मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, आज यह अफिशयल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मैदान के उद्घाटन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चीफ गेस्ट बनाया है।

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम वैसे तो काफी पुराना है मगर रिनोवेशन के बाद इसकी दर्शक संख्या बढ़कर 1,10,000 हो गई। ऐसे में इस मैदान को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का दर्जा मिल गया है। वैसे तो यह मैदान कई यादगार मैचों के लिए जाना जाता है। चलिए डालते हैं एक नजर-

इन दिग्गज खिलाड़ी के हैं रिकॉर्ड्स
दरअसल, 1983 में गुजरात सरकार द्वारा डोनेट की गई 100 एकड़ जमीन पर बने इस स्टेडियम में पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था। वहीं, पूर्व कप्तान और 1983 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज रिचर्ड हैडली के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा था। सुनील गावस्कर जहां टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। वहीं, 1994 में कपिल देव ने हैडली (431 टेस्ट विकेट) को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में 432 विकेट हासिल किए थे। अक्टूबर 1999 में सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला दोहरा शतक लगाया था।

ये भी पढ़ें: भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे का पूरा ब्यौरा, कब-क्या-क्या करें PM मोदी और ट्रंप

मोटेरा स्टेडियम का इतिहास
हालांकि, जिस स्टेडियम और मैदान पर इन दो भारतीय दिग्गजों ने जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे उस स्टेडियम और मैदान को पूरी तरह से तोड़ा गया और इस पर एक नया स्टेडियम बनाया गया है। 1982 में बना था मोटेरा स्टेडियम, 2016 में शुरु हुआ नए सिरे से निर्माण शुरू हुआ। 1982 में गुजरात सरकार ने साबरमती नदी के किनारे 100 एकड़ की जमीन दान की थी जिसके बाद सरदार पटेल स्टेडियम अस्तित्व में आया। इस स्टेडियम का निर्माण कार्य नौ महीनों से कम समय में पूरा किया गया। इस स्टेडियम को नए सिरे से बनाने का श्रेय नरेन्द्र मोदी को दिया जाता है। क्योंकि उन्होंने ही गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए इसकी नींव रखी थी।

ये भी पढ़ें: जानिए कैसी है दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था, इन चीजों पर होगी सबकी नजर

मोटेरा स्टेडियम के आंकड़े

टेस्ट में मोटेरा में बने रिकॉर्ड्स इस प्रकार हैं:

पारी का सर्वोच्च स्कोर: श्रीलंका (760/7) पारी घोषित बनाम भारत (16, दिसंबर, 2009)।

पारी का न्यूनतम स्कोर: भारत (76) बनाम दक्षिण अफ्रीका (3 अप्रैल, 2008)।

सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: महेला जयवर्धने (275)।

वनडे में मोटेरा के रिकॉर्ड्स:
सबसे अधिक टीम स्कोर:
दक्षिण अफ्रीका (365-2) बनाम भारत (27 फरवरी, 2010)।

न्यूनतम टीम स्कोर: जिम्बाब्बे (85) बनाम वेस्टइंडीज (08 अक्टूबर, 2006)।

सबसे अधिक स्कोर: सौरव गांगुली (144)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।