PM मोदी से करनी है आमने-सामने बैठकर मुलाकात, तो बस करना होगा 5 रूपये वाला काम

0
347

क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिल्कुल आमने-सामने बैठकर मिलना चाहते हैं? अब आप सोचेंगे की ऐसा तो किसी कल्पना में ही हो सकता है। लेकिन नहीं बल्कि मात्र 5 रूपये की राशि देकर आप अपने देश के प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं। ये ही नहीं इस डोनेशन के बाद आपको नमो टीशर्ट और कॉफी मग भी दिया जाएगा।

सबसे पहले करें नमो ऐप को इंस्टॉल-
अगर आपके मोबाइल फोन में नमो ऐप नहीं है तो फिर उसे गूगल प्ले स्टोर या फिर आईओएस प्ले स्टोऱ से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए आसानी से लॉगिन करें।

कैसे दें डोनेशन-
प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत नरेंद्र मोदी (नमो) ऐप पर जाकर के लोगों को भाजपा को डोनेशन देना होगा। यह डोनेशन की राशि 5 रुपये से शुरू होगी और अधिकतम 1000 रुपये देने होंगे। इसके लिए ऐप में डोनेशन करने का फीचर अलग से जोड़ा गया है।

100 लोगों के भेंजे मैसेज-
इस ऐप पर पार्टी फंड के डोनेशन देने के बाद एक रेफरल कोड जेनरेट होगा। इस कोड को व्हाट्सऐप, ई-मेल या फिर एसएमएस से 100 लोगों को भेजना होगा। अगर इन 100 लोगों ने रेफरल कोड का यूज करते हुए संबंधित ऐप की मदद से डोनेशन किया, तो आपको पीएम मोदी से मिलने का मौका मिल सकता है।

फिर मिलेगी टीशर्ट और कॉफी मग-
भाजपा की ओर से कहा गया कि अगर डोनेशन के बाद रेफरल कोड का 10 लोग भी प्रयोग करते है, तब आपको मुफ्त में नमो टी-शर्ट और कॉफी मग मिल सकेगी। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री से बहुत कम लोग मिल पाते हैं। इस नए प्रयोग का मकसद आम लोगों की प्रधानमंत्री से संवाद बढ़ाने का है। पीएम ज्यादा से ज्यादा आम लोगों से मिल सकें, इसलिए ऐसा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं