Film controversy: दीपिका पादुकोण का करेंगे वो हश्र जो लक्ष्‍मण ने शूर्पणखा का किया था

0
531

मुम्बई: संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर विरोध तेज हो गया है। जहां एकतरफ अभी तक संजय लीला को निशाना बनाया जा रहा था वहीं अब दीपिका पादुकोण को भी धमकी मिलने लगी है। राजपूत करणी सेना के एक सदस्‍य ने नाक काटने की धमकी दे दी है। करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने अपने द्वारा बनाए गए एक वीडियो में कहा है कि वैसे तो राजपूत महिलाओं पर हाथ नहीं उठाते, लेकिन हम दीपिका पादुकोण के साथ वहीं करेंगे जो लक्ष्‍मण ने शूर्पणखा के साथ किया था।

‘पद्मावती’ पर बढ़ते विवाद के चलते अभी तक संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण के खिलाफ बहुत कुछ कहा जा चुका है और कई जगह तो उनके पुतले भी फूकें गए हैं। करणी सेना समेत देश के कई हिस्‍सो में इस फिल्‍म का विरोध हो रहा है। एएनआई की जानकारी के अनुसार इस फिल्‍म के चलते लगातार मिल रही धमकियों के बाद अब निर्देशक संजय लीला भंसाली के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी जरूर पढ़ें-Film controversy: अगर पद्मावती रिलीज हुई तो जल उठेंगे देशभर के सिनेमा घर

राजस्थान में तेज होता प्रदर्शन:

सर्व ब्राह्मिन महासभा के सदस्‍यों ने भी इस फिल्‍म के खिलाफ जयपुर में प्रदर्शन किया। यहां लोगों ने अपने खून से हस्‍ताक्षर कर सेंसर बोर्ड को भेजे हैं। ‘पद्मावती’ का विरोध करने वालों में आज राजस्थान की मंत्री किरण माहेवश्वरी भी शामिल हो गयीं जबकि श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ एक दिसंबर को देशव्यापी बंद का आह्वान किया। फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होने वाली है। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी, उदयुपर के पूर्व शाही परिवार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक दिन पहले कोटा के एक सिनेमाघर को आग के हवाले भी कर दिया है।

padmavati-protests-650_650x400_81510649597

फिल्म को लेकर दीपिका के तेवर-

दीपिका ने कहा, ‘फिल्म की रिलीज बहुत जरूरी है और इसे रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता।’ दीपिका ने कहा, ‘एक महिला के रूप में मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर और इस कहानी को दुनिया को बताने के लिहाज से बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। ये एक ऐसी कहानी है जिसे जरूर बताया जाना चाहिए।’

ये भी जरूर पढ़ें- विवादों के बीच रिलीज हुआ पद्मावती का ये रोमेंटिक गाना, देखें Video

राजस्थान के गृहमंत्री का बयान-

गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि फिल्म अभी तक सेंसर बोर्ड से पारित नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी का हवाला देकर एक याचिका खारिज की है। अपनी बात कहने एवं विरोध-प्रदर्शन करने का हक सभी को है। लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी कदम उठाए जाने चाहिए, उठाए जाएंगे। कोटा में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

padmavati-protest-pti_650x400_71510507136

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा है कि उन्होंने अब तक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ नहीं देखी है और उनके फिल्म देखने की खबरें बिल्कुल निराधार और गलत है। मीडिया में ऐसी खबरे थीं कि सेंसर बोर्ड के प्रमुख ने ‘पद्मावती’ देख ली है और उन्होंने फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया। राजस्थान राज्य महिला आयोग (आरएससीडब्ल्यू) ने भी सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर ‘कानून और व्यवस्था को लेकर’ भंसाली की फिल्म से जुड़े ‘संशय’ को खत्म करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now