गायों के पैर तले कुचले जा रहे हजारों लोग, देखिए दिलदहला देने वाला ये VIDEO

0
769

सोशल मीडिया से: हमारे देश में गाय आस्था का प्रतीक मानी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। हमारे यहां आस्था के चलते भांति-भांति की परंपराओं में विश्वास किया जाता है और इसी कारण हम  भूल जाते हैं क्या आस्था और क्या अंधविश्वास?

दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें गायों का एक लंबा-सा झुंड लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ रहा है। इस वायरल होते वीडियो को राजस्थान का बताया जा रहा है लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो ये वीडियो मध्यप्रदेश का निकला। जहां हर साल दीवाली से पहले और बाद में एक मेले का आयोजन किया जाता है। जहां लोग जमीन पर लेटकर गायों को अपने ऊपर से गुजारते हैं।

पड़ताल में कई बातें सामने आयी, मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में अलग-अलग दिन इस परंपरा को निभाया जाता है। जिसमें से झाबुआ में ये आस्था दीवाली के दिनों में निभाई जाती है। यहां इस खेल का आयोजन आदिवासी लोग करते हैं। उनकी मान्यता है कि यदि गाय का पैर उनपर पड़ जाए तो उनके सारे पाप धूल जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी। इसके अलावा कुछ लोग अपनी इच्छा पूरी होनी की खुशी में यह मौत के खेल को खेलते हैं।

इस खेल में हालांकि अभी तक कोई मौत की खबर नहीं आयी है लेकिन ये जरूर बताया जाता है कि इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं। गांव के लोगों के अनुसार, ये उनकी 200 साल पुरानी मान्यता है जो वह हर-हाल में निभाते हैं। आपको बता दें ये एक अंधविश्वास है जिसमें अादिवासी और अन्य लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और लगभग 100 से ज्यादा गायों के झुड़ को अपने ऊपर से गुजारते हैं। इस खेल को स्थानीय लोग दीवाली के अगले दिन गौरी उत्सव के रूप में मनाते हैं।

हैरानी की बात ये हैं कि मोक्ष प्राप्ति के नाम पर खेले जाने वाला ये मौत का खेल प्रशासन की देखरेख में किया जाता है लेकिन इसे कोई रोकता नहीं है। जब प्रशासन और नेताओं से पूछा गया कि वह इस तरह के खेल को क्यों होने देते हैं तो उन्होंने भी इस अंधविश्वास को आस्था का नाम देते हुए अपनी सफाई पेश की।

आपको बता दें दीवाली के मौके पर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं जैसा कि अब फिर से होने लगा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो राजस्थान के बताए जा रहे हैं जो गलत है। हमारा मकसद सिर्फ आपको सावधान करना है कि यदि आपके फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि पर इस तरह के वीडियो आते हैं तो सच्चाई पहचाने की कोशिश कीजिए। ऐसे जोखिम भरे खेलों से किसी भी तरह की कोई मोक्ष प्राप्ति नहीं होती है ये केवल एक अंधविश्वास है जो आपकी आस्था की आड़ में खेला जा रहा है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं