इस नए फीचर की मदद से कर सकते हैं WhatsApp ग्रुप चैट में प्राइवेट रिप्लाई, जानिए कैसे

0
677

टेक डेस्क: WhatsApp पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने फीचर्स में नए-नए अपडेट्स कर रहा है। अब खबर आई है कि व्हाट्सऐप ने अपने Android बीटा ऐप के लिए एक अपडेट जारी किया है। जिसके इस्तेमाल से ग्रुप चैटिंग के दौरान किसी को भी प्राइवेट मैसेज भेजा जा सकेगा।

यानी कंपनी अब Whatsapp में प्राइवेट रिप्लाई का अॉप्शन उपलब्ध करवा रही है। नए फीचर की मदद से यूजर ग्रुप में किसी शख्स को प्राइवेट मैसेज भेज पाएगा और इसके बारे में ग्रुप के अन्य सदस्यों को पता भी नहीं चल पाएगा। फिलहाल, इस फीचर को व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा ऐप के लिए ही लाया गया है।

WhatsApp Private Reply फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको सेंडर द्वारा भेजे गए उस मैसेज को होल्ड करना होगा जिसका प्राइवेट रिप्लाई देना है। इसके बाद टॉप में दायीं कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट वाले मैन्यू को ओपन करना होगा। यहीं पर आपको प्राइवेट रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा। आप जैसे ही इस ऑप्शन को चुनेंगे। आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया मैसेज सेंडर के प्राइवेट चैट विंडो में रिप्लाई थ्रेड के रूप में खुलेगा।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपडेट के बाद कुछ कमियां भी सामने आई हैं। खबर है कि ग्रुप से मीडिया फाइल डिलीट करते वक्त व्हाट्सऐप क्रैश होने की खबर मिल रही है। बता दें कि अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर व्हाट्सऐप बीटा ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम का हिस्सा होना होगा। नहीं तो आपके पास एपीके मिरर से सीधे एपीके फाइल डाउनलोड करने का विकल्प है ही।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं