World Cup 2023 फाइनल मैच से पहले क्या-क्या होगा खास, देखिए उसकी खास झलकियां सबसे पहले..

मैच देखने के लिए भारतीय कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहला वनडे वर्ल्ड कप 1983 में जीता था। उसके बाद भारत ने 2011 में धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

0
278

World Cup 2023 News: 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ICC Men’s World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए किस स्तर पर तैयारियां हो रही हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस दौरान एक नहीं बल्कि 4 समारोह का आयोजन होना है। इस महामुकाबले की शुरुआत दोपहर 12.30 बजे इंडियन एयरफोर्स के 10 मिनट के एयर शो से होगी।

जहां IAF की सूर्यकिरण टीम स्टेडियम के ऊपर करतब दिखाएगी। पहली बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 हॉक कलाबाजी का प्रदर्शन करेंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण ने 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एयर शो के लिए शुक्रवार को अभ्यास किया।

एजेंसी ने गुजरात डिफेंस पीआरओ के हवाले से रिपोर्ट में कहा कि सूर्य किरण टीम ने स्टेडियम में ग्रैंड रिहर्सल की।  इस एयर शो रिहर्सल के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कौन हैं kettleborough, जब-जब ये अंपायर रहे, तब-तब हमारी ट्रॉफी अटक गई…

कौन-कौन आ रहा है फाइनल मैच देखने?
PM नरेंद्र मोदी चीफ इस मैच में चीफ गेस्ट होंगे। ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी PM और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और 8 राज्यों के सीएम समेत 100 VVIP भी स्टेडियम पहुंचेंगे। सेलेब्रिटीज और बॉलीवुड सितारों के अलावा दिग्गज कारोबारी भी मौजूद रहेंगे। इनमें मुकेश अंबानी, लक्ष्मी मित्तल, गौतम अडाणी, जिंदल ग्रुप जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के इस डायरेक्टर को करोड़ो में बेचे अपने दो पेंटहाउस

मैच देखने के लिए भारतीय कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहला वनडे वर्ल्ड कप 1983 में जीता था। उसके बाद भारत ने 2011 में धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। BCCI के पदाधिकारी, ICC के बड़े अधिकारी और विभिन्न स्टेट एसोसिएशंस के मेंबर्स भी फाइनल मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी ने ब्लेक मोनोकनी में लगाया हॉटनेस का तड़का, बोले एक्टर, हॉटनेस फैला रखी है..देखें तस्वीरें

5-स्टार होटलों में रूम का किराया 3 लाख तक
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ गुजरात के प्रेसिडेंट नरेंद्र सोमानी के मुताबिक दुबई, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के फैंस भी अहमदाबाद पहुंचे हैं। शहर में थ्री और फाइव स्टार होटलों में 5,000 रूम हैं। बाहर से 30 से 40 हजार लोगों के मैच देखने आने की उम्मीद है। इसके चलते 5-स्टार होटलों के रूम का किराया ढाई से 3 लाख रुपए तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्डकप खेलने से लेकर फाइनल जीतने तक कितने मालामाल होंगे खिलाड़ी, जानें किसे मिलेगी कितनी प्राइज मनी

रेलवे से लेकर फ्लाइट तक सबकी बढ़ाई संख्या

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच को देखने हजारों की संख्या में लोग अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। क्रिकेट फैन्स की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने शनिवार को दिल्ली से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने शनिवार को बताया कि मैच के बाद ट्रेन देर रात 2:30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई-अहमदाबाद के बीच भी चलाई जा रही हैं।
  • रेलवे के अलावा एयरलाइंस कंपनियों ने भी अहमदाबाद के लिए अतिरिक्‍त उड़ानों की व्यवस्था की है। आमतौर पर शनिवार को मुंबई और अहमदाबाद के बीच रोजाना 15 से 20 उड़ानें होती हैं। मैच के चलते उड़ानों की संख्‍या 25 तक जा पहुंची है।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।