इंजीनियर ने ऐसी तैयार की रेलवे लाइन की देखने वाले के खड़े हुए रोंगटे, देखिए ये तस्वीरें

0
589

यह है दुनिया की सबसे खड़ी चढ़ाई वाली रेलवे लाइन। स्विट्जरलैंड के इस प्रोजेक्ट को योजना बनाने से लेकर पूरा करने में 14 साल लगे। स्टूस के आकर्षक पर्यटन स्थल अल्पाइन रिजॉर्ट में शुक्रवार को इस पर पहली बार ट्रेन चलाई गई। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसका उद्घाटन राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड बाद में करेंगे।

पर्यटकों के लिए यह ट्रेन रविवार से शुरू हो जाएगी। रेलवे के प्रवक्ता इवान स्टिनर ने बताया कि इसके निर्माण में करीब 338.96 करोड़ रुपए की लागत आई है। इससे इस इलाके में पर्यटन व्यवसाय 110% तक बढ़ने की उम्मीद है।

बेलनाकार बोगियां, जिससे यात्रियों का संतुलन बना रहे 
सीधी ढलान में यात्रियों का संतुलन बना रहे, इसके लिए बोगियों को खास बेलनाकार डिजाइन में बनाया गया है, जो रोटेबल है। इससे यात्री को ढलान में संतुलन बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। यानी यात्री सीधी ढाल पर भी आसानी से खड़े या बैठे रह सकते हैं।

ये है खास बातें-
– प्रोजेक्ट पर काम 2013 में शुरू हुआ। सुरंग की ड्रिलिंग, निर्माण सामग्री गिरने और अन्य कारणों से पूरा होने में देरी हुई।
– अप्रैल 2017 में पूरी ट्रैक बिछा दी गई। फिर कई दौर में ट्रायल हुए। यह ट्रेन 36 किमी./घंटे की रफ्तार से चलेगी।
– करीब 1738 मीटर लंबा ढलानदार ट्रैक 743 मीटर तक ऊंचा है। यह समुद्र तल से 6,227 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
– स्टूस से पहले स्विट्जरलैंड के गेल्मरबान में ही यूरोप की सबसे खड़ी चढ़ाई वाली रेलवे लाइन थी।

यहां देखिए ये ट्रेन की कुछ खास तस्वीरें-
barrel-shaped-carriages-seen-line-stoos-funicular_603d5ac0-e19f-11e7-814a-000c05070a4c
barrel-shaped-carriages-seen-line-stoos-funicular_a41ff338-e19f-11e7-814a-000c05070a4c
barrel-shaped-carriages-seen-line-stoos-funicular_4e311d4e-e19f-11e7-814a-000c05070a4c

 

ये भी पढ़ें- 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)