अक्षय ने किए शौच को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, 9 लाख लोगों ने देखा ये वीडियो

0
589

मुम्बई: अक्षय कुमार सोशल मीडिया के जरिए अक्सर देश और उससे जुड़ी समस्यों के बारे में खुलकर बात करते हैं। अब हाल में अक्षय का एक ऐसा ही वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। जिसमें वह ‘सोच और शौच’ दोनों को बदलने की बात कर रहे हैं।

अक्षय ने शौच को एक गंभीर और जरूरी मुद्दा बताया है जिसे सुधारने और इस विषय से जुड़ी बीमारियों के बारे में बताया अक्षय इस वीडियो में महिलाओं को घर में टॉयलेट न होने की वजह से होने वाली प्राब्लम्स के बारे में भी बताया है। वीडियो में आगे एक्टर ने कहा हर समय सरकार के भरोसे रहना अच्छी बात नहीं है क्योंकि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है।

वीडियो में अक्षय ने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े जारी करते हुए बताया कि हमारे देश में आधी से ज्यादा जनता सही वक्त पर टॉयलेट नहीं जा पाते क्योंकि उनके घरों में टॉयलेट नहीं है। अक्षय ने बताया कि हमारे देश में 54 प्रतिशत लोगों के घरों में आज भी टॉयलेट नहीं है और वह दूर खेतों या जंगलों में शौंच के लिए जाते हैं। उन्होंने अपनी बात को मजाकिया अंदाज में समझाते हुए कहा कि जिस तरह घर में बेडरूम और किचन जरूरी हैं उसी तरह घर में टॉयलेट भी जरूरी हैं।

अक्षय ने कहा- पिछले एक ही साल में 10 लाख नए टॉयलेट बनवाए हैं गवर्मेंट ने लेकिन पता हैं उनमें लोगों ने गाय बकरियां बांध रखी हैं, किसी ने चारा रखा हुआ है, किसी ने दुकान खोल रखी है। अबे वो दुकान या गोदाम नहीं है वो टॉयलेट है।

हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी रिलीज हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस फिल्म में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अनु कपूर भी अहम रोल में हैं। बता दें कि टॉयलेट एक प्रेम कथा के अलावा अक्षय फिल्म पैडमैन और नाम शबाना में भी नजर आएंगे।

एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों स्टार्स से इस शो को जज करने को लेकर बात की गई थी। लेकिन दोनों ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। यह एक डांस शो है इसलिए शो मेकर्स चाहते थे कि शो को कोई सेलेब्रेटि कपल जज करें। लेकिन अपने कमिटमेंट्स को लेकर बिजी चल रहे अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने इस ऑफर को ना कह दिया। इससे पहले कभी भी इस शो के लिए किसी सेलेब कपल को जज करने के लिए अप्रोच नहीं किया था।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)