Blank Trailer: टेररिज्म का कोई चेहरा नहीं होता.. उसका धर्म सिर्फ पैसा और हमारा धर्म ड्यूटी

0
471

मुम्बई: अभिनेता सनी देओल लंबे वक्त के बाद फिल्म ‘ब्लैंक’ के साथ कमबैक कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल पुलिस ऑफिर की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल के दमदार डायलॉग से होती है। फिल्म की कहानी टेररिज्म पर आधारित है।

ट्रेलर की शुरुआत में सनी देओल कहते है- ”टेररिज्म का कोई चेहरा नहीं होता। उसका धर्म सिर्फ पैसा और हमारा धर्म ड्यूटी”। ट्रेलर में ताहिर अलहीम नाम का एक पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन है जो शहर में बम ब्लास्ट करने का प्लान बना रहा है। इसके लिए संगठन ने एक सुसाइड बॉम्बर को भेजा है। इसकी जानकारी इंटेलीजेंस ब्यूरो को मिल जाती है। सनी देओल अपनी टीम के साथ मिलकर सुसाइड बॉम्बर को ढूंढना शुरू कर देते हैं और इसके इर्द-गिर्द कहानी चलती है।

ये भी पढ़ें: De De Pyar De: आधी उम्र की लड़की के प्यार में पड़े अजय देवगन, देखें Video

इस फिल्म खास बात ये हैं कि बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया की फिल्म ब्लैंक से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। सुसाइड बॉम्बर का किरदार करण कपाड़िया निभा रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी अहम किरदार निभाते दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म को बेहजाद खंबाटा ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह अगले महीने 3 मई को रिलीज को होगी।

देखें ट्रेलर:

ये भी पढ़ें:
BJP की बढ़ सकती है परेशानी, दावा- नहीं गिरा PAK का कोई F-16 लड़ाकू विमान!
‘भगवा नहीं मोदी जी को हरा पसंद है’ बीजेपी का विज्ञापन, जानिए क्यों किया गया ऐसा
लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का ‘जन आवाज घोषणापत्र’ जारी, इन पांच मुद्दों पर किया फोकस
Chaitra Navratri 2019 : इस दिन से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्र, बन रहा है शुभ संयोग

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं