एकता कपूर को मिला टीवी का ऑस्कर अवॉर्ड, जानें क्या होता है एमी अवॉर्ड

कॉमेडियन वीर दास ने कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता। वहीं शेफाली शाह को सीरीज दिल्ली क्राइम 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन वे ये अवॉर्ड जीत नहीं पाईं।

0
299

51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। जिसमें 14 कैटेगरी में 20 देशों के कुल 56 लोगों को नॉमिनेशन मिला था। इस अवॉर्ड को टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड कहा जाता है। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 न्यूयॉर्क में हुआ।प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड मिला है।

ये पहला मौका है जब किसी भारतीय को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कॉमेडियन वीर दास ने कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता। वहीं शेफाली शाह को सीरीज दिल्ली क्राइम 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन वे ये अवॉर्ड जीत नहीं पाईं। उनकी जगह ये अवॉर्ड एक्ट्रेस कार्ला सूजा को मैक्सिकन सीरीज ‘ला काइडा’ के लिए मिला है।

कॉमेडियन वीर दास ने कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता। उन्हें ये अवॉर्ड नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल टाइटल ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए मिला है। यह दूसरा मौका जब उन्हें एमी अवॉर्ड मिला है। हालांकि ये अवॉर्ड उन्होंने सीरीज ‘डेरी गर्ल्स’ के साथ साझा किया है, जिसमें साओर्से-मोनिका जैक्सन, लुईसा हारलैंड, निकोला कफलान, जेमी-ली ओ’डोनेल और डायलन लेवेलिन लीड रोल में दिखे गए हैं। इस जीत के बारे में बात करते हुए वीर दास ने कहा- इस अवॉर्ड के लिए मैं बहुत आभारी हूं। यह मेरी टीम और नेटफ्लिक्स के लिए है जिनके बिना यह संभव नहीं होता।

ये भी पढ़ें: सुष्मिता सेन ने अपने और ललित मोदी पर तोड़ी चुप्पी.. कहा, मुझे डायमंड पसंद है गोल्ड नहीं…पढ़े पूरी खबर

एकता कपूर ने अवॉर्ड मिलने की खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अवॉर्ड का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- इंडिया, मैं आपका एमी अवॉर्ड घर ला रही हूं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी ने ब्लेक मोनोकनी में लगाया हॉटनेस का तड़का, बोले एक्टर, हॉटनेस फैला रखी है..देखें तस्वीरें

1946 से हुई एमी अवॉर्ड की शुरुआत
इंटरनेशनल एमी अवाॅर्ड को टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड कहा जाता है। ये अवॉर्ड टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड कहा जाता है। एमी अवाॅर्ड एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (ATAS) की ओर से दिया जाता है।

एमी अवाॅर्ड सेरेमनी की शुरुआत 1946 में सिड कैसिड ने की थी। पहला एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 25 जनवरी, 1949 को हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में हुआ था। इस सेरेमनी में अलग-अलग कैटेगरी में 6 अवॉर्ड दिए गए थे। ये सेरेमनी पहले अमेरिका टीवी शोज पर सेट्रिंक था लेकिन 1973 में इस सेरेमनी को इंटरनेशनल लेवल पर प्रेजेंट किया जाता है।

एमी ट्रॉफी को लुई मैकमैनस द्वारा डिजाइन किया गया था। इससे पहले 47 बार ट्रॉफी की डिजाइन को खारिज किया गया था, जिसे बाद ATAS ने मौजूदा डिजाइन पर मुहर लगाई। इस ट्रॉफी को शिकागो की एक कंपनी बनाती है। इस ट्रॉफी का वजन 2 किलो होता है, जिसे बनाने में साढ़े 5 घंटे लगते हैं। इस ट्रॉफी पर सोने, चांदी, तांबे और निकेल की परत चढ़ाई जाती है।

कैटेगरी विनर
बेस्ट एक्टर मार्टिन फ्रीमैन (द रिस्पॉन्डर)
बेस्ट एक्ट्रेस कार्ला सूजा (मैक्सिकन सीरीज ‘ला काइडा’)
टीवी/मिनी सीरिज ला काइडा
बेस्ट कॉमेडी वीर दास (वीर दास: लैंडिंग)/ सीरीज ‘डेरी गर्ल्स’
बेस्ट टीवी मूवी और मिनी सीरीज ला सिएडा
बेस्ट किड्स लाइव एक्शन हार्टब्रेक हाई
बेस्ट किड्स फैक्चुअल और एंटरटेनमेंट बिल्ट टु सर्वाइव
बेस्ट किड्स एनिमेशन द स्मेड्स एंड दा सूम्स
बेस्ट शॉर्ट फॉर्म सीरीज डेस जेन्स बिन ऑर्डिनिरेस
बेस्ट नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट द ब्रिज ब्रेसिल
बेस्ट स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री हार्ले एंड कत्या
बेस्ट आर्ट्स प्रोग्रामिंग बफी सेनट मैरी: कैरी इट ऑन
इंटरनेशनल अवॉर्ड ड्रामा सीरीज द एम्प्रेस
इंटरनेशनल अवॉर्ड डॉक्यूमेंट्री मारीयूपोल

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।