अब आया MenToo, झूठे रेप व शोषण के आरोपों पर पुरुष तोड़ना चाहते हैं चुप्पी

0
833

सोशल मीडिया से: पिछले साल भारत में मीटू मूवमेंट चलाया गया था। इस मूवमेंट में महिलाओं ने हिस्सा लेते हुए अपने साथ हुए यौन शोषण पर खुलकर बात की। इस मूवमेंट के तहत कई पुरूष चर्चा में आए। आपको बता दें #MeToo अभियान में सबसे ज्यादा मामले बॉलीवुड और हॉलीवुड जगत के सामने आए।

लेकिन अब #MeToo अभियान की तर्ज पर बना #MenToo मूवमेंट चर्चा में आ गया है। इसबार पुरूष वर्ग अपनी तकलीफों को इस माध्यम से सभी के सामने रख रहा है। इस हैशटैग का इस्तेमाल कर पुरूष बता रहे हैं कि कैसे उन्हें झूठे आरोपों में महिलाओं द्वारा फंसाया गया है।

क्या है #MenToo
सोशल मीडिया पर इन दिनों हैशटैग मेन टू ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग का इस्तेमाल करके पुरुष अपने बुरे अनुभवों को साझा कर रहे हैं। इसके तहत पुरुष अपनी आपबीती बताते हुए खुलासा कर रहे हैं कि किस तरह मीटू के चलते कई महिलाओं ने उनपर झूठे आरोप लगाए हैं। यहां तक पुरूष कह रहे हैं कि आपसी से बने संबंधों को भी जबरन रेप करार दिया जा रहा है। झूठे आरोपों के कारण समाज में उन्हें घृणा की नजर से देखा जाता है। आरोपों के चलते उन्हें अब काम नहीं मिल रहा। कानून से भी उन्हें उचित मदद नहीं मिल पा रही है। परिवार की बदनामी भी हुई जो अब उनके लिए असहनीय पीड़ा जैसा है।

भारत में क्यों आया #MenToo चर्चा में-
इस मुहिम के तहत सबसे पहले एक्टर करण ओबेरॉय का मामला चर्चा में आया। जिसका समर्थन कई लोगों ने किया। इसमें कई सेलेब्स भी सामने आए। हालांकि अभी मामला कोर्ट में है और हाल ही उन्हें एक महीने कस्टडी में रहने के बाद जमानत दी गई है। इस केस में अभी तक कई मोड़ सामने आ चुके हैं। ये भी सामने आया था कि पीड़िता ने स्वयं ही खुद पर हमला करवाने की झूठी साजिश रची थी।

इस मामले में अभिनेत्री पूजा बेदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पुलिस को इसका जांच करनी चाहिए और सामने लाना चाहिए कि किस प्रकार झूठे आरोपों के चलते पुरुषों को परेशानियों का सामना कर पड़ता है। इसके बाद धीरे-धीरे #MenToo को सोशल मीडिया पर समर्थन मिलने लगा। आपको बता दें #MenToo अभियान को लेकर 15 जून को एक कार्यक्रम भी होने वाला है। जिसमें पुरूषों के लिए कानून के बदलाव की मांग की जाएगी।

आपको बता दें, पिछले साल अभिनेत्री तन्नुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद को लेकर #MeToo ने भारत में तूल पकड़ा था। जिसके कारण कई चर्चित अभिनेता, डायरेक्टर, पत्रकार और नेता सुर्खियों में आए थे।

ये भी पढ़ें:
165 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आ रहा है ‘वायु’, कई पश्चिमी हिस्सों को खतरा
पाकिस्तान से आ रहा बड़ा तूफान, राजस्थान के इन जिलों पर दिखेगा सबसे ज्यादा असर
बिहार में मस्तिष्क बुखार का कहर, अबतक 31 बच्चों की मौत, फिर से प्रशासन मौन

HTC ने लॉन्च किए U19e और डिजायर 19+ स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
रेलवे पुलिस ने पत्रकार के कपड़े उतारे, पीटा, चेहरे पर पेशाब किया, देखें Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now