पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी 2 घंटे 15 मिनट की फिल्म, जानिए कब होगी रिलीज?

0
313

बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके विकास के एजेंडे पर फिल्म बनाई जा रही है। फिल्ममेकर और को-डायरेक्टर सुरेश झा ने बताया कि 2 घंटे और 15 मिनट की फिल्म ‘मोदी का गांव’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका पोस्ट-प्रोडक्शन जारी है। झा ने कहा कि यह फिल्म एक बायोपिक नहीं है, इसके मेगा प्रीमियर की योजना है।

फिल्म कुछ महीने के अंदर सिनेमाघरों में रिलीज होने और बड़ी हिट होने की उम्मीद की जा रही है। फिल्म में मोदी के हमशक्ल मुंबई के एक व्यापारी विकास महांते ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है। फिल्म का बजट बहुत ज्यादा नहीं है और टीवी एक्टर चंद्रमणि एम. और जेबा. ए फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। झा ने बताया कि जेबा बिहार में एक भीषण बाढ़ में बह जाती है, लेकिन उसे एक एनजीओ द्वारा बचाया गया और अध्ययन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका भेजा गया।

झा ने कहा, “अमेरिका में उसने मोदी के नजरिए उनके काम और राष्ट्र को विकसित करने के सपनों को समझा। वह इससे प्रेरित होकर वापस लौटी, जिस पर फिल्म बनी।” फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पटना, दरभंगा और मुंबई में हुई है। झा ने बताया कि फिल्म में म्यूजिशियन मनोजानंद चौधरी ने 7 गाने कंपोज किए हैं। यह फिल्म तुषार ए. गोयल द्वारा सह-निर्देशित है।

गौरतलब है कि गुजरात के बनासकांठा में अमूल चीज प्लांट के उद्घाटन समारोह में सनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैंने पहले ही दिन से कहा है कि यह सामान्य निर्णय नहीं है। यह कठिनाइयों से भरा है। यह कठिन फैसला है और मैंने कहा है कि काफी कठिनाइयां और समास्याओं का सामना करना पड़ेगा।”

नोटबंदी को लेकर लोगों को पेश आ रही कठिनाइयों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (10 दिसंबर) को सचेत किया कि आने वाले दिन और कठिन हो सकते हैं लेकिन 50 दिनों के बाद स्थितियां धीरे धीरे सामान्य हो जायेंगी। संसद में व्यवधान के लिए विपक्ष की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें जनसभा में बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा है क्योंकि उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े: