Watch: कोर्ट की रोक के बावजूद रिलीज हुई प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म

0
606

मुम्बई: ‘बालिका वधु’ फेम एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म आज उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी पर रिलीज की गई। इस शॉर्ट फिल्म का नाम है ‘हम कुछ कह ना सके’। इस फिल्म में प्रत्यूषा बनर्जी राहुल नाम के किरदार से लड़ती हुईं नजर आ रही हैं। फिल्म में कई जगह वे बेहद परेशान दिख रही हैं।

एक जगह प्रत्यूषा कहती हैं कि अगर आज तुम गए तो फिर तुम मुझे देख ना पाओगे। फिल्म में प्रत्यूषा मुख्य भूमिका में हैं और इसमें उनकी असली जिंदगी की झलक भी देखने को मिलेगी। ये फिल्म दिल टूटने और डिप्रेशन को लेकर बनाई गई है। आपको बता दें इस फिल्म में नैरेटर की भूमिका उनकी दोस्त काम्या पंजाबी निभा रही है।

18 मिनट की इस फिल्म में प्रत्यूषा रिश्तों की उलछी कहानी को दिखाया गया है। फिल्म आज के दौर की रिलेशन की कमियों को भी दर्शाता है। यह हमें समझाने की कोशिश करता है कि रिश्ते को बचाने के लिए अपने अहंकार को किनारे रख दीजिए। जो कहना चाहते हैं जरूर कह दें। भावानात्मक रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को बेहद ही खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है।

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इमोशनल सीन्स में प्रत्यूषा ने ग्लिसरीन का उपयोग नहीं किया था ऐसा काम्या पंजाबी ने बताया। आपको बताते चले इस फिल्म से जुड़ी ऐसी खबरें भी आईं कि राहुल का काम्या पंजाबी पर आरोप लगाए जाने के बाद इस फिल्म पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। पोर्टल ने जब राहुल के बात की तब उन्होंने कहा, “फिल्म को जारी न करने के लिए अदालत से स्टे ऑर्डर का आदेश दिया गया है।”

राहुल ने काम्या के नाम एक ओपन लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने काम्या के इरादों पर सवाल उठाया था. इस ओपन लेटर में उन्होंने कहा, “काम्या, आप फिल्म को रिलीज नहीं कर सकती, क्योंकि आपके इरादों का सही नहीं हैं। मुझे आपसे शॉर्ट फिल्म जारी करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस तरह से आपने इसे बढ़ावा दिया था, वह गलत था। आप इस तरह किसी के निजी जीवन के बारे में कुछ नहीं कह सकती इसलिए अगली बार से सावधान रहें! “ इस बारें में

वहीं राहुल के वकील श्रेयस मिथारे ने पीटीआई से कहा, “अदालत ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है और निर्देशक काम्या पंजाबी एवं निर्माता नीरू शाह को उनका जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।” काम्या ने कहा कि यह प्रत्यूषा का आखिरी प्रोजेक्ट था, वहीं राहुल राज सिंह ने दावा किया था कि प्रत्यूषा ने आखिरी दिनों में किसी भी शॉर्ट फिल्म की शूटिंग नहीं की थी।

फिल्म पर रोक लगने के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में काम्या पंजाबी ने कहा, “चाहे जो हो जाए मैं यह फिल्म जरूर रिलीज करूंगी। यह हमारे साथ प्रत्यूषा का आखिरी काम था और मैं लंबे समय से इस पर काम करने के बारे में सोच रही थी। तो कोई भी बात मुझे कमजोर नहीं कर सकती है। मैं इसे आज शाम चार बजे रिलीज करूंगी और ऐसा होकर रहेगा।”

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now