सबसे बड़ी बिस्किट कंपनी पार्ले-जी में जाएगी हजारों लोगों की नौकरी, जानिए पूरा मामला

0
1952

नई दिल्ली: सबसे बड़ी बिस्किट बनाने वाली कंपनी पार्ले जी (Parle G Biscuit) मंदी के दौर से गुजर रही है। कंपनी ने अपने एक आदेश में कहा कि वो बिक्री न होने से करीब 10 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। देश की सबसे बड़ी बिस्किट निर्माता कंपनी पार्ले-जी में भी मंदी का माहौल दिखने लगा है।

अंग्रेजी के अखबार इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर में बताया गया है कि कंपनी 100 रुपये प्रति किलो या उससे कम कीमत वाले बिस्किट पर जीएसटी (GST) घटाने की मांग की है। अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हमें अपनी फैक्टरियों में काम करने वाले 8,000-10,000 लोगों को निकालना पड़ सकता है, क्योंकि सेल्स घटने से कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है। हालांकि, पारले जी बिस्किट आमतौर पर 5 रुपये या कम के पैक में बिकते हैं।

मंदी का कारण-
जीएसटी लागू होने से पहले 100 रुपये प्रति किलो से कम कीमत वाले बिस्किट पर 12 फीसदी टैक्स लगता था. इसीलिए कंपनी उम्मीद लगा रही थी कि जीएसटी में आने के बाद टैक्स की दरें 5 फीसदी तक आ सकती है. लेकिन सरकार ने जब जीएसटी लागू किया तो सभी बिस्किटों को 18 फीसदी स्लैब में डाला गया। ऐसे में कंपनियों की लागत बढ़ गई. लिहाजा दाम बढ़ाना ही एकमात्र जरिया रह गया. इससे कंपनी की बिक्री पर निगेटिव असर पड़ा। पारले को भी इस दौरान 5 फीसदी दाम बढ़ाने पड़े है। लेकिन सेल्स घट रही है।

ग्रामीण बाजारों की पहली पसंद पार्ले-जी

आपको बता दें कि पार्ले देश के सबसे लोकप्रिय ब्रांड में शामिल है। जिसकी सालाना 10,000 करोड़ से ज्यादा की बिक्री करने वाली पार्ले कंपनी पार्ले-जी (Parle-G), मोनाको (Monaco) और मारी (Marie) ब्रांड बिस्किट बनाती है। इस कंपनी में एक लाख कर्मचारी काम करते हैं और कंपनी के 10 प्लांट्स हैं। इसके अलावा कंपनी 125 थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी ऑपरेट करती है। पार्ले की आधी से ज्यादा बिक्री ग्रामीण बाजारों में होती है।

ये भी पढ़ें:
1 दिसंबर से हाईवे पर वाहन चलाना हो जाएगा दोगुना महंगा, अगर नहीं किया ये काम
चिदंबरम मामले में बोले राहुल-सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही मोदी सरकार

सावधान: पीएम मोदी के नाम से वायरल ‘जरूरी जानकारी’ वाला ये पत्र नकली है

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now