सावधान: पीएम मोदी के नाम से वायरल ‘जरूरी जानकारी’ वाला ये पत्र नकली है

0
832

ट्रेंडिंग खबर: सोशल मीडिया में नरेन्द्र मोदी के नाम से एक पत्र काफी वायरल हो रहा है। इस पत्र में देशवासियों से अनुरोध किया गया है कि वह इस दिवाली केवल भारत निर्मित चीजों का इस्तेमाल करें। पत्र के आखिर में प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर भी नजर आ रहे हैं। ये ही नहीं व्हाट्सऐप पर मोदी फैंस इस पत्र को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में भी लगाया हुआ है।

पत्र में लिखा है- ‘मेरे प्यारे भारतवासियों आप सब बस इतना करें कि आने वाले दीपावली पर्व पर अपने घरों में रौशनी सजावट मिठाई इन सब में केवल भारत में बनी सामग्री का प्रयोग करें। आशा करता हूं आप इस प्रधान सेवक की बात जरूर मानेंगे। आप छोटे-छोटे कदमों से मेरा साथ दें तो मैं आपसे वादा करता हूं हमारे भारत को दुनिया की सबसे आगे वाली पंक्ति में प्रथम स्थान पर खड़ा पाओगे। ‘वन्देमातरम’ और अंत में नरेन्द्र मोदी के हस्ताक्षर।

इस वायरल पत्र की पड़ताल करने पर पता चला कि ऐसा ही हू-ब-हू पत्र साल 2016 में भी वायरल हुआ था। जिसकी पड़ताल एबीपी न्यूज द्वारा की गई थी। जिसमें ये पत्र फर्जी साबित हुआ था। रही बात प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर की तो आप यदि गूगल पर signature of modi डालकर सर्च करेंगे तो आपको कई वेबसाइट्स और तस्वीरें नजर आएगी। इसके अलावा PMO के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने भी दावा किया है कि इंटरनेट पर फैलाया जा रहा ये पत्र फर्जी है साथ में पीएम के हस्ताक्षर भी।

तो साबित हुआ कि पीएम मोदी ने देश के नाम ऐसी कोई अपील नहीं की है। यह कुछ लोगों का काम है जो इतनी आसानी से सोशल मीडिया पर एक झूठ को इतना सजाकर पेश कर रहे हैं। हम आपसे बस ये ही कहना चाहेंगे कि सोशल मीडिया पर वायरल होनी वाली हर बात सच नहीं होती। किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले एक बार जरूर बचें।

ये भी पढ़ें:
सोशल मीडिया पर PM मोदी को बोला गया Incredible झूठा, देखिए क्या है इस Viral Video में
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा फेसबुक-व्हाट्सऐप को आधार से जोड़ने की मांग का मामला

दुनिया से पहली बार गायब हुआ ग्लेशियर, लोगों ने किया अंतिम संस्कार, देखें तस्वीरें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं