इन दुकानों पर आज से सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा सैनेटरी पैड

0
1051

महिलाओं की पीरियड्स संबंधी स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने के लिए अब सैनिटरी पैड्स सिर्फ 1 रुपये में मिला करेंगे। जो फिलहाल 2.50 रुपये में मिलते हैं। देश में मौजूद जन औषधि केंद्रों पर बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन ‘सुविधा’ 27 अगस्त से शुरू की जा चुकी है। यदि आपके यहां भी जन औषधि केंद्र है तो वहां जाकर आप बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स खरीद सकती हैं।

रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि, “हम 27 अगस्त से 1 रुपये में मिलने वाले ओक्सो-बायोडेग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन लॉन्च कर दिया है। ये नैपकिन्स ‘सुविधा’ में ही मिलेंगे, जो देश में मौजूद 5500 जन औषधि केंद्रों पर मिलेंगे।”

राज्य मंत्री ने आगे बताया कि 2019 लोकसभा इलेक्शन के दौरान चुनावी घोषणा पत्र में पैड का दाम कर करने का वादा किया था , जिसे हमने पूरा कर दिया। हमने पैड की कीमत 60 प्रतिशत तक कम कर दी। साल 2018 में 2.2 करोड़ सैनिटरी नैपकीन की बिक्री हुई थी, जो कि अब दाम कम होने के बाद और बढ़ेगी।

राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आगे कहा कि हम दाम करने के साथ-साथ क्वालिटी का भी ध्यान रख रहे हैं। इस वक्त मार्केट में पैड की कीमत 6 से 8 रुपये है, लेकिन जन औषधि केंद्रों पर यह सिर्फ 1 रुपये में मिलेंगे।

क्या होते हैं बायोडिग्रेडेबल पैड्स-
बायोडिग्रेडेबल का मतलब, ऐसा पदार्थ या चीज़ जो किसी बैक्टिरिया या जीव जंतु से नष्ट किया जा सके। इससे भविष्य में किसी भी प्रकार से पर्यावरण को दूषित नहीं होता। बायोडिग्रेडेबल नैपकिन्स भी इस्तेमाल करने के बाद बैक्टिरिया या जीव जंतु से नष्ट हो जाते हैं। क्योंकि मार्केट में मिलने वाले सिंथेटिक फाइबर जैसे प्लास्टिक से बनने वाले पैड्स से जमा होने वाला कचरा पर्यावरण को बहुत दूषित करता है।

ये भी पढ़ें:
मलाइका-अर्जुन की ने शेयर की फोटो तो बॉलीवुड सितारों ने लगा डाली क्लास, देखें तस्वीरें
वायरल वीडियो से पॉपुलर हुई बूढ़ी महिला को मिला अब सलमान खान का साथ

दो गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, दिया दहेज…और फिर जो हुआ उसने दिल जीत लिया, देखें Video
राहुल गांधी की नादानी को क्या सच में पाकिस्तान ने बनाया अपना हथियार!

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं