Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी की तारीख को लेकर है संशय, तो ये रहा सही जवाब

 जन्माष्टमी का व्रत 6 सितंबर को रखा जाएगा।  इस वर्ष जन्माष्टमी पर दुलर्भ संयोग बन रहा है। इस बार जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र रहने वाला है। मान्यता है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी रात में ही मनाई जाती है।

0
815

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश भर में धूमधाम से जन्माष्टमी ( Krishna Janmashtami 2023) मनाई जाती है लेकिन इसबार जन्माष्टमी की तिथि को लेकर संशय बना हुआ है कि आखिर जन्माष्टमी (Janmashtami) 6 सितंबर या 7 सितंबर को किस दिन है।

दरअसल, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद के कृष्ण पक्ष (Bhadrapad Krishna paksh) की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 6 सितंबर बुधवार को 3 बजकर 28 मिनट से शुरू होकर 7 सितंबर गुरुवार को 7 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें: X पर जल्द ही कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, जानें नए फीचर्स के बारें

श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और रोहिणी नक्षत्र 6 सितंबर को दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर और 7 सितंबर को 4 बजकर 14 मिनट पर है। जबकि भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रेहिणी नक्षत्र की तिथि तिथि 6 सितंबर को रात 9 बजकर 20 मिनट से 7 सितंबर को 10 बजकर 25 मिनट तक है इसलिए 6 सितंबर को 12 बजकर 2 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक जन्माष्टमी मनाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें: चार लाख से ज्यादा भारतीयों की ग्रीन कार्ड के इंतजार में हो सकती है मौत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ज्योतिषों के अनुसार जन्माष्टमी का व्रत 6 सितंबर को रखा जाएगा।  इस वर्ष जन्माष्टमी पर दुलर्भ संयोग बन रहा है। इस बार जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र रहने वाला है। मान्यता है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी रात में ही मनाई जाती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।