ऐसे भारतीय गांव जो विदेशी पयर्टन स्थलों से बेहतर हैं

0
745

भारत की असली पहचान गांव की मिट्टी से वहां के देसी रीति-रिवाज और खानपान से हैं। कभी शहर की भाग-दौड़ दुनिया से समय मिले तो गांव की तरफ रूख जरूर किजिएगा। चलिए आज हम आपको ऐसे ही गांव की सैर करवाएंगे जहां आपको सुकून और ख़ुशी के साथ वहां की खूबसूरती देखकर हैरानी भी होगी और हमें यकीन है कि वीकेंड या हॉलीडे प्लान इन गांवो में जरूर करेंगे..जरा पढ़िए इनके बारें में

कुछ बातें ऐसी होती हैं कि शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।  कुछ ऐसी ही खूबसूरती है इस गांव की। यहां की सुंदरता और इस जगह का नज़ारा देखकर आप शहर की ज़िंदगी को भूल जाएंगे।

6689798893_568ffc4d8e_z

लद्दाख के लामयुरू का नाम सुनते ही मन में खूबसूरत वादियों की तस्वीर आ जाती है, लेकिन इस गांव की खिली हुई धूप के बीच घूमने जैसा अनुभव और किसी जगह पर घूमने पर नहीं मिलता, ये गांव अपने आप में अद्भूत है।

pragoverview

आपको बता दें ये गांव खूबसूरत तो है ही साथ ही हिमाचल में स्थित इस गांव को भारत का पहला गांव भी कहा जाता है। ये जगह प्रागपुर कांगड़ा घाटी में है।

zuluk

सिक्किम का जुलुक गांव यहां पंहुच पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि ऊंची पहाडियों पर पंहुच पाना आसान थोड़े ही है। इस गांव की खूबसूरती देखने के लिए थोड़ी मशक्कत ज़रूर करनी पड़ती है लेकिन पहुंचने के बाद आपका दिल बाग़-बाग़ हो जाएगा।

panamikh

लद्दाक का पैनामिक गांव भारत में गर्म झरने के लिए लिए जाना जाता है।

p4071548

हिमाचल की मलाना नदी के तट पर स्थित ये गांव समुद्दी तट से 13000 फीट की ऊंचाई पर है। यहां सालों साल बर्फ़ीली खूबसूरती देखने को मिलती है।

kibber

हिमाचल प्रदेश के किब्बर गांव वैसे तो  दुनिया के सबसे बड़े और ऊंचे मठों में से एक है, लेकिन साथ ही ये अपनी खूबसूरती के लिए भी दुनिया में फेमस है। ये गांव 14 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर है।

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो

ये भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now