जानें किस बीमारी में पीना चाहिए कौन-सा जूस

0
359

लाइफस्टाइल डेस्क: बीमारियों के दौरान अक्सर देखा जाता है आप मरीज को किसी भी तरह का जूस पीने को देते है ताकि उसमें एनर्जी बनी रहे लेकिन अगर हम आपको ये बता दें कि किस बीमारी में किस फल का जूस दिया जाए जिससे मरीज जल्दी ठीक हो जाए तो कैसा रहेगा। तो पढ़िए किन बीमारियों में मरीज को कौन-सा जूस दिया जाए। जिससे ज्यादा फायदा हो।

खांसी के दौरान-
जिन लोगों को खांसी हो रही हो, उन्हें सुबह-सुबह एक गिलास गर्म पानी में शहद और नींबू का रस निचोड़कर पीना चाहिए। इसके अलावा एक गिलास गाजर के जूस में तुलसी और लहसुन का थोड़ा सा रस डालकर पीना चाहिए। इससे आपकी खांसी में जल्द ही आराम आएगा। ये नुस्खा फायदामंद होने के साथ आपको कई दवाईयों से भी बचा सकता है, लेकिन डॉक्टर से भी समय-समय पर जांच करवाते रहे।

फ्रैक्चर होने पर-
अगर किसी का फ्रैक्चर हुआ है तो उसे पालक, मेथी, चौराई और अजवाइन के रस को मिलाकर पीना चाहिए। इसके अलावा अमरुद और पपीते का जूस पीने से भी फायदा होता है।

Plastar-

गैस की परेशानी होने पर-
अगर आपको गैस की परेशानी है तो गोभी और गाजर का जूस पीना चाहिए। एसिडिटी (गैस) में मौसमी और तरबूज का जूस भी बड़ा फायदा करता है।

नींद की शिकायत-

अगर घर में किसी व्यक्ति को नींद की परेशानी है तो उसे पालक, सेब और अमरूद का जूस पीना चाहिए। इससे दिमाग ठंडा भी रहेगा। अगर आप भी नींद की बीमारी से जूझ रहे हैं तो एकबार जरूर इससे ट्राई करें।

migraine

माइग्रेन की परेशानी-

अगर आपको माइग्रेन की शिकायत है तो एक गिलास पानी में नीबूं और अदरक का रस मिलाकर पीना चाहिए। हालांकि इसका असर एकबार में नहीं दिखेगा लेकिन माइग्रेन के मरीज के लिए इस जूस का सेवन करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

यहां दिए गए जूसों से किसी तरह की बीमारियों का उपाचार नहीं किया जा सकता बल्कि बीमारियों में शरीर को किस जूस से शक्ति मिल सकती है ये बताने की कोशिश की गई। आप किसी भी बीमारी से यदि पीड़ित है तो डॉक्टर से पहले संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now