नाभा जेल से फरार कैदियों की तलाश में पुलिस ने की फायरिंग, एक निर्दोष लड़की की मौत

0
327

पंजाब: भोपाल सेंट्रल जेल से भागे आठ सिमी आतंकियों के बाद एक बार फिर पुलिस प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई। भोपाल घटना को अभी एक महीना भी नहीं हुआ कि पंजाब की नाभा जेल से रविवार सुबह जेल से छह कैदी फरार हो गए।

पूरी घटना को फिल्मी तरीके से दिया अंजाम-

मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल जेल से सुबह 9.30 बजे पेशी की लिए ले जा रहे ये छह कैदी फरार करवाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये कैदी पहले से ही जेल के प्रवेश द्वार पर मौजूद थे। इस दौरान बाहर फॉरच्यूनर और एनडेवर कार में आए कुछ लोगों ने जेल के गार्ड पर फायरिंग की। फरार कैदियों में गोंदर गैंग का मुखिया विक्की गोंदर, गुरप्रीत शेखू, नीटा देओल, अमनदीप धोतिया सहित एक चरमपंथी हरमिंदर मंटू भी शामिल है।

फायरिंग में निर्दोष लड़की की मौत-

इस नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर को रोकने की कोशिश की। जब कार नहीं रुकी तो पुलिस ने कार पर फायरिंग कर दी। इसी फायरिंग में एक लड़की की मौत हो गई। इसके साथ ही कार में बैठे एक व्यक्ति और बाइक पर आ रहे व्यक्ति को भी गोली लगी है।

पंजाब पुलिस की लापरवाही यह मामला बेहद गंभीर है। आपको बता दें कि जेल से फरार बदमाशों की गाड़ी की जो डीटेल दी गई थी उसमें स्विट डिजायर का नाम था ही नहीं। जिस लड़की की मौत हुई है वो ऑर्केस्ट्रा में काम करती थी। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल इस लिए उठ रहे हैं क्योंकि अगर पुलिस के रोकने पर गाड़ी नहीं रुकी तो उसे पकड़ने के बजाए उस पर गोली चलाना जायज है?

27terrorist1n

57 गैंग, 423 र्शाप शूटर, जेलों में रहकर भी करते हैं FB पर पोस्ट…
-पंजाब में पिछले डेढ़ साल में गैंगवार में आधा दर्जन गैंगस्टर मारे जा चुके हैं।
-पुलिस के आंकड़ों को माने तो पंजाब में 57 शार्प शूटरों के गैंग हैं,जो आधुनिक हथियारों से लैस हैं।
-इन सभी गैंग के पास कुल मिला कर 423 शार्प शूटर्स हैं।
-यह गैंगस्टर एक दूसरे के खून के प्यासे हैं,और एक दूसरे को फेसबुक पर जान से मारने की धमकियां देते हैं।

सर्च आपरेशन में पंजाब की जेलों में मिले थे 66 मोबाइल…
-करीब तीन माह पहले पंजाब की नौ जेलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान पंजाब पुलिस ने 66 मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिए हैं।
-पंजाब की इन 9 जेलों में कुख्यात शार्प शूटर बंद हैं। सरकार ने सिर्फ दो जूनियर जेल अफसरों को सस्पेंड किया है।

इस घटना के बाद इन्हें किया सस्पेंड-
राज्य सरकार ने इस घटना के बाद डीजीपी (जेल) संदीप गुप्ता को निलंबित कर दिया है। नाभा जेल के सुपरिडेंडेट परमजीत संधू और डिप्टी सुपरिडेंडेट करणदीप संधू को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा भी नाभा जेल पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं। उन्होंने जेल का निरीक्षण किया है और पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।