सर्व समाज सांगवा द्वारा आयोजित शिविर में 101 यूनिट रक्तदान

0
227

संवाददाता भीलवाड़ा। सर्व समाज सांगवा एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के सयुक्त तत्वाधान में हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत सुवाणा पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगवा प्रथम बार आयोजित शिविर में भीषण गर्मी एवं कोरोना टीकाकरण अभियान के बावजूद जबरदस्त उत्साह का परिचय देते हुए 101 युवाओ ने रक्तदान किया । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर प्रभारी ग्राम पंचायत सरपंच उदयराम गाडरी एवं नृसिंग स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष मनोज जोशी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 50 से अधिक युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया । युवा सरपंच उदयराम गाडरी की अपील पहले टीकाकरण फिर रक्तदान से प्रेरित होकर युवा रक्तदान करने पहुचे।शिविर में मयंक पारीक, रमेश सालवी , पवन सुखवाल, सोनू साहू,शिव गाडरी, मूकेश गाडरी, लोकेश शर्मा , माधु खारोल, दशरथ वर्मा , शंकर जाट ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया।हेमन्त गर्ग ने बताया कि कोविड गाइडलाईन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ आयोजित शिविर में सभी रक्तदाताओ को निशुल्क मास्क वितरित किये गए।बावलास निवासी नितेश वैष्णव ने 28 वी बार दुर्लभ ओ नेगेटिव रक्तदान किया।माधु खारोल शंकर खारोल , सालमपुरा निवासी नारायण गाडरी ने दुर्लभ रक्त समूह का दान किया।शिविर में कोरोना वारियर शिक्षक जितन्द्र रेगर ने रक्तदान कर युवाओ को प्रेरित किया।सभी रक्तदाताओ को रक्तदाता सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।रक्त संग्रहण रामस्नेही ब्लड बैंक भीलवाड़ा द्वारा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now