VIDEO: शिवराज सिंह चौहान पर फेंकी चप्पल 12 लोग गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

0
427

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है। रविवार की रात सीधी जिले के चुरहट में जहां उनके रथ पर पत्थरबाजी हुईं वहीं चप्पल भी फेंकने की घटना सामने आई। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इसके पीछे मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश थी। इसी बयान के साथ राजनीति तेज हो गई। वहीं खबर तो ये भी है कि हमले करने वाले सभी कांग्रेसी नेता बताएं जा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

मुख्यमंत्री पर चप्पल फेंकने के मामले में कुल तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें दो लोग आरक्षण विरोधी संगठन और एक व्यक्ति करणी सेना का बताया जाता है। सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 353,186,294, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उधर मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव के मामले में भी पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और ये सभी कांग्रेसी नेता बताएं जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Airtel और Vodafone का ये प्लान है Jio से कई गुना बेहतर, जानें

बता दें कि अभी तक इस मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सीएम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहीं इस घटना के अंजाम देने वाले आरोपी या ग्रुप को बक्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ बताते चले कि पत्थर फेंकने की घटना में किसी को भी चोट तो नहीं लगी, लेकिन सीएम के रथ के शीशे जरूर चटक गए। इसके अलावा सीधी में भी मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए गए थे।

फिलहाल किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई है लेकिन भाजपा ने इस हमले का जिम्मेदार कांग्रेस को बताया है हालांकि अभी तक इस पूरे मामले पर कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)