18 वें भटनेर अश्व मेले का आगाज, 14 से 17 तक होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

0
101

हनुमानगढ़। पशु मेला ग्राउंड हनुमानगढ़ जंक्शन में जिला अश्व पालक समिति हनुमानगढ़ द्वारा 18 वे भटनेर अश्व मेले का आगाज सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, विधायक पुत्र हन्नी बंसल, भटनेर अश्वपालक समिति के सत्यदेव सुथार, संजीव चाहर, जोतराम गोदारा, कृष्ण सहारण, मोहन सिंह राठौड़, लोकेश चाहर, राजीव, सुरेश चाहर, संदीप गोदारा, अमन बगडिया, गुरमीत सिंह कोहला सुमित चाहर सहित समस्त अश्वपालकों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना एवं झंडारोहण कर किया गया। सत्यदेव सुथार ने बताया कि मेले में पंजाब हरियाणा एवं राजस्थान से अश्वो का आना शुरू हो गया है। यह अश्व मेला 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें 14 दिसम्बर को छोटी चाल, रेवल चाल, नृत्य प्रतियोगिता, 15 दिसम्बर को रिंग दुधिया दांत बच्छेरा- बच्छेरी नुकरा, मारवाडी, 16 दिसम्बर को दो दांत बच्छेरा-बच्छेरी, 17 दिसम्बर को फाईनल प्रतियागिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 13 दिसम्बर से शुरू होगा। अश्वो के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार हेतु पशुपालन विभाग हनुमानगढ़ द्वारा पशु चिकित्सक डॉ. विजेन्द्र देशवाल, लक्ष्मण कुमार व उनकी टीम लगातार कार्य कर रही है। उक्त आयोजन के लिए नगरपरिषद हनुमानगढ़ का विशेष सहयोग रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now