तेजस एक्सप्रेस में खाना खाने से 26 यात्रियों को हुई फूड प्वॉइजनिंग

0
297

मुंबई: तेजस एक्सप्रेस में तमाम VIP सुविधाएं और अच्छी केटरिंग सर्विस को लेकर किए गए तमाम दावे उस वक्त खुल गए जब 26 यात्री ट्रेन का खाना खाकर बीमार पड़ गए। ट्रेन गोवा से मुंबई जा रही। कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने बताया कि तेजस एक्प्रेस में रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का खाना खाने के बाद यात्रियों ने अस्वस्थ होने की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि ट्रेन को चिपुलान स्टेशन पर रोका गया और अस्वस्थ सभी 26 यात्रियों को शहर के लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि सभी यात्री खतरे से बाहर है। IRCTC के एक अफसर ने बताया कि करीब 290 यात्रियों को ट्रेन में नाश्ता दिया गया था।

ये भी पढ़ें: इस मंदिर की फर्श पर सोते ही गर्भवती हो जाती हैं महिलाएं, देखें तस्वीरें

करीब 12 बजे 3 यात्रियों ने उल्टी जैसा लगने और घबराहट की शिकायत की। कुछ घंटे के बाद और यात्रियों ने भी तबीयत खराब होने की शिकायत की। यात्रियों के पास वेज और नॉन-वेज खाने को चुनने का ऑप्शन होता है। अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चला कि फूड पॉइजनिंग वेज खाने से हुई है या नॉनवेज खाने से। बता दें कि ट्रेनों में खाना और नाश्ता IRCTC के वेंडर परोसते हैं।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now