BSF के चार जवानों पर आदिवासी नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप

0
744

ओडिशा: कोरापुट जिले में बीएसएफ के चार जवानों पर नौवी कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिक लड़की से बलात्कार का आरोप लगा है। ये आरोप पीड़िता के भाई ने लगाया है। भाई ने बताया मंगलवार को BSF की वर्दी पहले चार लोगों ने युवती से गैंगरेप किया। पीड़िता के भाई ने बताया चारों जवान माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शामिल है।

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, पीड़िता आदिवासी परिवार से है। वह मंगलवार को कुंडुलिहाटा इलाके में अपने आधार कार्ड का पंजीकरण करा के अपने गांव मुसुलीगुड़ा लौट रही थी। बताया जा रहा है कि रिक्शे से उतरने के बाद वह पैदल जा रही थी कि तभी वर्दी पहने लोगों ने उसे रोक लिया।

पीड़िता के भाई का आरोप है कि चार बीएसएफ जवान लड़की को जंगल में ले गए और वहां उसका मुंह बंद कर उसका यौन शोषण किया। उसने यह भी बताया कि उसकी एक रिश्तेदार ने लड़की को बचाया और कोरापुट के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामला दर्ज कर चुकी पुलिस के मुताबिक लड़की की हालत नाजुक है। पुलिस ने आरोपितों के फरार होने की बात भी कही है।

हालांकि बीएसएफ के डीआईजी जेसी नायक ने घटना में जवानों की भूमिका से इनकार किया है। नायक ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीएसएफ की कंपनी घटनास्थल से करीब 35 किलोमीटर दूर है और बीएसएफ इस इलाके में सक्रिय नहीं है। उधर, घटना सामने आने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़कों पर जाम लगा दिया। मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक कृष्ण चंद्र सागरिया के साथ पार्टी के कार्यकर्ता कोरापुट के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now