श्री सैन जी महाराज की 724 की जयंती धूमधाम से मनाई

0
53

हनुमानगढ़। सैन समाज समिति हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को श्री सैन जी महाराज की 724 की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसी के तहत रविवार को सुबह 7 बजे श्री सैन जी महाराज की आरती व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें यजमानों ने क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। इसके बाद सुबह 11 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद बैगलुरू, भरतपुर से विष्णु कुमार तैणगुरिया बैगलूरू थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने श्री सैन जी महाराज के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में वार्षिक आमसभा के तहत गत वर्ष का लेखा जोखा सदन के समक्ष रखा, जिसे सभी सदस्यों ने सहमति से पास किया, जिसके पश्चाता आगामी वर्ष की कार्यकारणी के गठन पर चर्चा की।

सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से ओमप्रकाश जाखड़ का नाम अध्यक्ष पद पर प्रस्तावित किया, जिसे सदन ने पास करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश जाखड़ को चुना। चुनाव अधिकारी सोहन सिंह विर्क व दयाराम बसीर ने नवनियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश जाखड़ को पद की गरिमा व गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत समाज की अलग अलग क्षेत्र में समाज को गौरान्वित करने वाली लगभग 40 से अधिक प्रतिभावान प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश जाखड़ ने समाज के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों को शिक्षा से जोड़ते हुए प्रशासनिक पदों पर उच्च पद प्राप्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के शिक्षित युवाओं से ही समाज की उन्नति संभव है।

इस मौके पर कृष्ण गहलोत, मांगीलाल, दुलीचंद, सत्यनारायण, भगवानराम सोहनलाल खटोड़, नदराम डूडी, राजाराम, बेगराज खिच्ची, विजय गहलोत, नेमीचंद, पूर्व अध्यक्ष विजय गहलोत, प्रेम कुमार, शिवकुमार, विजय कृष्ण जाखड़, ओमप्रकाश, विनोद कोहला, महावीर सैन, ओम सैन व अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now