8 वां सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया शहीद वीरांगनाओं एवं परिजनों का किया सम्मान

0
75

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर आठवें सशस्त्रा सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस के अवसर पर रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शहीद वीरांगनाओं एवं परिजनों का सम्मान किया जानकारी के अनुसार समारोह की अध्यक्षता जिला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा ने की एवं
अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल मोजूद रहे। समारोह में कैप्टन भरत सिंह गाडौली मंचासीन रहे पूर्व सैनिकों के निस्वार्थ कर्तव्य और राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान के प्रति सम्मान और वीरों के परिजनों के प्रति एकजुटता के प्रतीक के रूप में 14 जनवरी 2024 को देश भर में आठवां सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम के अवसर पर अद्वितीय साहस और बलिदान के साथ देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने अपने कर्तव्यों के निर्वाह के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया। पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन 2017 से ही सेवानिवृत्त, सेवारत और राष्ट्र के बीच परस्‍पर सौहार्द की पुष्टि करने और सर्वोच्च बलिदान देने वाले तथा नि:स्वार्थ रूप से देश की सेवा करने वाले नायकों का स्‍मरण और उनका सम्मान करने के लिए किया जाता है।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे , सभापति रघुनंदन सोनी,उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, नगर परिषद आयुक्त विजेश मंत्री तहसीलदार उत्तम चंद जांगिड़,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भूतपूर्व सैनिक एवं गण्मान्य नागरिक मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now