मामूली जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, 9 की मौत 25 घायल

0
161

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उभभा गांव में जरा से जमीन विवाद ने हिंसक रूप लेते हुए 9 लोगों की मौत के घाट उतार दिया है। इस हमले में 25 लोगों के घायल होने की खबर मिली है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

सीएम योगी ने घायलों को तत्काल मेडिकल सहायता देने का निर्देश दिया है। इस संबंध में सोनभद्र के जिला मजिस्ट्रेट को आदेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यूपी के डीजीपी को आदेश दिया है कि इस मुद्दे पर वह व्यक्तिगत नजर रखें और घटना की जांच कराएं।

बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान ने 2 साल पहले 90 बीघे जमीन खरीदी थी। बुधवार को ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था। ग्रामीणों ने जमीन के कब्जे पर विरोध जताया जिसके बाद प्रधान पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में 9 ग्रामीणों की मौत हो गई जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं।

एसपी सोनभद्र के साथ स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभभा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। शाम चार बजे तक जिला अस्पताल में 4 महिलाओं समेत 9 लोगों का शव जिला अस्पताल पहुंच चुका है।

मृतकों की सूची : रामचंदर (50) पुत्र लालशाह, राजेश गौड़ (28) पुत्र गोविंद, अशोक (30) पुत्र नन्‍हकू, रामधारी (60) पुत्र हीरा शाह, महिला का नाम अज्ञात (45) पत्‍नी नंदलाल, दुर्गावती (42) पत्‍नी रंगीला लाल, राम सुंदर (50) पुत्र तेजा सिंह, जवाहिर (48) पुत्र जयकरन, सुखवन्‍ती (40) रामनाथ।

गंभीर रूप से घायलों की सूची : अशाेक गोंड (35) पुत्र हरिवंश, केरवा देवी (50) पत्‍नी राम प्रसाद, रामधीन (35) पुत्र तेजा सिंह।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now