दो दिवसीय टेनिस चैंपियनशिप का भव्य समापन।

0
110

हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में चल रही दो दिवसीय टेनिस चैंपियनशिप का समापन बृहस्पतिवार 17 अगस्त 2023 को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी तरुण विजय ने शिरकत की। इस चैंपियनशिप के अंडर 14 सिंगल में प्रथम स्थान पर राज्यवर्धन तथा द्वितीय स्थान पर पृथ्वीराज और तीसरा स्थान सूर्यकांत ने हासिल किया। अंडर 14 डबल में प्रथम स्थान पर सुशील और विजेंद्र रहे तथा द्वितीय स्थान हरनूर व राजेंद्र ने हासिल किया। इस वर्ग में तीसरे स्थान पर सूर्यकांत और सूर्य प्रताप रहे।

अंडर 18 सिंगल में प्रथम स्थान पर अक्षय को धारा दूसरे स्थान पर साहिल को द्वारा तथा तृतीय स्थान पर हर्षित रहे। अंडर 18 डबल वर्ग में प्रथम स्थान पर हर्षित वह ध्रुव द्वितीय स्थान पर साहिल व हिमांशु तथा तृतीय स्थान पर विजय और अभिमन्यु रहे। इस प्रतियोगिता में सिंगल वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे खिलाड़ियों को ₹4100 द्वितीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को ₹2100 तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को ₹1100 की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता के डबल्स वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे खिलाड़ियों को ₹7100 दूसरे स्थान पर रहे खिलाड़ियों को ₹5100 तथा तीसरे स्थान पर रहे खिलाड़ियों को ₹3100 की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तरुण विजय ने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि खेल सिर्फ जीतने के लिए नहीं होता है, बल्कि हमें सीखने का मौका भी देता है। हर हार और जीत हमें नए अवसरों की ओर बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करती है। हमें सिखना है कि हम अपनी हार से कैसे सिख सकते हैं। इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने प्रत्येक खिलाडी मेहनत और समर्पण से नई उच्चायियों पर पहुंचेंगे, और  यकीन है कि ये खिलाडी और भी बड़ी सफलताएँ हासिल करेंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा ने कहा कि इस चैम्पियनशिप में हमने उच्चतम स्तर के प्रतिस्पर्धाओं का अद्भुत अनुभव देखा है। खिलाड़ियों ने न केवल खुद को प्रमुख स्थानों पर पहुँचाया है, बल्कि उन्होंने हमें यह सिखाया कि खेल के माध्यम से आत्मविश्वास कैसे बढ़ता है और असीम संघर्षों का सामना कैसे करना चाहिए। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स विभाग से स्पोर्ट्स डायरेक्टर और प्रतियोगिता संयोजक डॉ. रविंद्र सिंह सुमल, टेनिस कोच विकास, एथेलेटिक कोच अनिल कुमार, देवेंद्र सिंह, डॉ. अर्चना तंवर, विकास किसनवा और अजय इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपनी सेवाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now