प्रशासन ने कोरोना को लेकर अफवाह ना फैलाने की अपील की

0
382

शाहपुरा-एक ओर जहां चारो और कोरोना को लेकर भय का माहौल बना हुआ ओर सरकार की ओर से 21 जून से 30 जून तक कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ऐसे में शाहपुरा में एक डिज़ाइनर ड्रेस कलेक्शन और ब्यूटी पार्लर की संचालिका गायत्री जैन एक अजीब ही दौर से गुजर रही है। दरअसल किसी ने गायत्री जैन के कोरोना पोजीटिव होने की अफवाह फैला दी और अफवाह इस कदर फैला दी कि हाल ही में एक भीलवाड़ा की बहुचर्चित शादी जिसमे से कई कोरोना पोजीटिव आये थे उस शादी में दुल्हन को तैयार करने का काम भी गायत्री जैन ने ही किया है। अफवाहों का असर गायत्री जैन के पार्लर और ड्रेस कलेक्शन पर भी पड़ गया जिसके चलते उसका व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो गया। अब गायत्री जैन ने परेशान होकर स्वयं की कोविड-19 जाँच करवायी जिसके निगेटिव आने के बाद गायत्री जैन ने शाहपुरा उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान के सामने अपनी आपबीती सुनायी और प्रशासन से मदद की गुहार लगायी। उपखंड अधिकारी ने कोरोना को लेकर आमजन को किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाने की अपील करते हुए, कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोसिअल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। उपखंड अधिकारी चौहान ने कहा कि यह हम सभी का दायित्व है कि कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थितियों में अफवाहों के चलते किसी आमजन का जीवन प्रभावित ना हो।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now