जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन प्रशासन ने बनाये 46 चालान

0
236

जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन प्रशासन ने बनाये 46 चालान

संवाददाता भीलवाड़ा। केरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन शाहपुरा में पुलिस व प्रशासन ने सख्ती का रूख अख्तियार किया। एसडीओ डा. शिल्पा सिंह,तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत ने स्वयं मोर्चा संभाला तथा बाजार में निकल कर बेवजह घुम रहे लोगों के चालान बनाये। इस दौरान कुछ दुकानों के खुली पाये जाने पर पांच दुकानों के भी चालान बनाये गये है। पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप् से मंगलवार को सांय रूटमार्च निकाल कर लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है। इस बीच उपखंड प्रशासन ने किराणा सामग्री की होम डिलेवरी प्रांरभ करने के लिए दुकानदारों के कर्फ्यू पास बनाना प्रांरभ कर दिया है। आज शाहपुरा क्षेत्र में कुल 46 चालान बनाकर नो हजार रू बतौर जुर्माना वसूल किया गया है। इसमें पुलिस द्वारा 30 चालान कर तीन हजार रू, तहसीलदार द्वारा 11 चालान कर साढे तीन हजार रू व नगर पालिका द्वारा पांच चालान कर ढाई हजार रू जुर्माना वसूल किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now