HC के फैसले के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल, निवेशकों को मिली अच्छी कमाई…पढ़े पूरी खबर

आज अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। अडानी स्टॉक्स ने आज हरे निशान पर कारोबार किया, जिससे समुह के सभी लिस्टेड शेयरों के निवेशकों को अच्छी कमाई हो सकी।

0
259

Adani group share market : आज अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। अडानी स्टॉक्स ने आज हरे निशान पर कारोबार किया, जिससे समुह के सभी लिस्टेड शेयरों के निवेशकों को अच्छी कमाई हो सकी। बता दें कि बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में फैसला सुरक्षित रखा था, जिसके बाद अडानी स्टॉक्स में शानदार उछाल आया है।

मंगलवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में शुरुआती कारोबार से शानदार उछाल देखा गया। आज के ट्रेड में अदानी ग्रुप के शेयर की काफी डिमांड रही। मंगलवार को सुबह के कारोबार में अडानी टोटल गैस के शेयर करीब 20 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों ने शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त के साथ कारोबार दिखाया और इनमें दिन के कारोबार में भी उछाल जारी है।

अडानी स्टॉक्स का हाल

  • बीएसई पर अडानी टोटल गैस के शेयर में 19.61 फीसदी का उछाल रहा।
  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 13 फीसदी का उछाल।
  • अडानी पोर्ट्स के शेयर में 3.71 फीसदी का उछाल।
  • अंबुजा सीमेंट्स में 3.66 फीसदी का उछाल।
  • एसीसी में 2.86 फीसदी की तेजी देखी गई।
  • अडानी पावर के शेयर में 8.46 फीसदी का उछाल।
  • अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 7.84 फीसदी का उछाल।
  • एनडीटीवी के शेयर में 6.42 फीसदी का उछाल।
  • अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 7 फीसदी का उछाल ।
  • अडानी विल्मर के शेयर में 6.86 फीसदी का उछाल।

अडानी स्टॉक्स में बाजार को सपोर्ट

अडानी स्टॉक्स की तेजी से आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार को भी सपोर्ट मिला है और अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स निफ्टी में शामिल भी हैं और टॉप गेनर्स भी हैं। अडानी एंटरप्राइजेज तो 9.76 फीसदी चढ़ा है और अडानी पोर्ट्स 5.52 फीसदी उछला है।

शुक्रवार को अदाणी ग्रुप स्टॉक

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते शुक्रवार को अदाणी ग्रुप की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ हरे निशान पर बंद हुई है। इनका संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 14,786 करोड़ रुपये जुड़ गए। आज शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है।

ये भी पढ़े : Paytm में निकली कॉन्टेंट राइटर नौकरी, ग्रेजुएट पास वाले जल्दी करें अप्लाई

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now