जैसलमेर में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, पहला ट्रायल 6 फरवरी को

0
369

राजस्थान: जोधपुर जैसलमेर के बीच नियमित फ्लाइट सेवा शुरू करने से पहले 6 और 8 फरवरी को ट्रायल फ्लाइट शुरू किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार फिलहाल जोधपुर-जैसलमेर के बीच एक फ्लाइट शुरू की जाएगी। एयरलाइन्स की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह फ्लाइट शुरू होते ही जोधपुर आने वाले पर्यटकों को जैसलमेर आने-जाने में आसानी रहेगी।

गौरतलब है कि फिलहाल जोधपुर से जैसलमेर जाने के लिए रेल व बस सेवा ही उपलब्ध है और इतनी लंबी दूरी की यात्रा करने में कई पर्यटक हिचकते हैं। जैसलमेर में विगत लम्बे समय से सौ करोड़ की लागत से सिविल एयरपोर्ट बनकर तैयार है, मगर हवाई सेवा शुरू नहीं हुई इसके लिए यहां के पर्यटन व्यवसाइयों में निराशा का माहौल था।

लेकिन, अब सुप्रीम एयरलाइन्स द्वारा ट्रायल फ्लाइट के बाद जल्द ही नियमित हवाई सेवा शुरू करने की खबरों से यहां के पर्यटन में नई जान आ जाएगी। वहीं आपको बता दें कि  8 फरवरी से जगविख्यात मरू महोत्सव शुरू होने जा रहा है और यह महोत्सव 10 फरवरी तक चलेगा। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस ट्रायल फ्लाइट में भी ज्यादा यात्रियों के आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now