राजस्थान अलर्ट: बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, जानिए क्यों बदला अचानक मौसम

0
356

जयपुर: चक्रवाती हवाओं के कारण आज राजस्थान का मौसम सोमवार सुबह से पूरी तरह से बदल गया। तेज सर्द हवा के कारण मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है। इस कारण पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, 21 और 22 जनवरी को राजस्थान के अधिकतर जिलों में जहां बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना जताई हैं। बारिश के साथ ही अगले 2-4 दिनों तक प्रदेश के दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। साथ ही रात का पारा इस दौरान औसत 5 से 6 डिग्री पहुंचने की भी संभावना है। इसके अलावा 15 फरवरी तक प्रदेश में सर्दी अपना असर दिखा सकती है।

आपको बता दें, राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, अजमेर, अलवर, दौसा, भीलवाड़ा आदि कई जगहों पर बारिश भी हुई है। वहीं उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि उत्तर काशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और पिथोड़गढ़ जिले के दूर दराज के इलाकों में भारी बारिश और कहीं-कहीं बर्फबारी की आशंका है।

16 शहरों में शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की है। वहीं अजमेर, अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर जोधपुर में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।

ये भी पढ़ें:
– कब-तक नया भारत झेलता रहेगा 72 साल पुरानी चुनौतियां
– अजय, अनिल और माधुरी ब्रेनलेस कॉमेडी ने मचा दिया Total Dhamaal, देखें ट्रेलर
– नहीं सुधरे हम तो 2020 तक दूध, गेहूं, चावल, फल जैसी चीजों के लिए तरस जाएंगे- रिपोर्ट
– Ex गर्लफ्रेंड के दावों से मच सकती क्रिकेटर रोहित शर्मा की निजी जिंदगी में खलबली, जानिए पूरा मामला
– 27 जनवरी हार्दिक कर रहे हैं शादी, जानिए कौन है दुल्हन
– आज रात लगेगा चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा असर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now