कीटनाशक दवा के असर से फसल खराब होने का आरोप, भाकियू ने की मुआवजे की मांग

0
125

हनुमानगढ़। नगराना के ग्रामीणों ने शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को फसल पर कीटनाशक दवा के असर से फसल खराब होने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जापान में बताया कि नगराना गांव के ग्रामीण रामकुमार जाट ने मदन गोपाल सुभाष, वेदपाल पुत्र गोपाल स्वामी की कृषि भूमि चक 10 एसबीएन में 23 बीघा भूमि ठेके पर ली हुई है। रामकुमार जाट ठेका काश्त करता है। रामकुमार जाट ने इस कृषि भूमि में 13 बीघा भूमि पर बीटी कपास की बुवाई कर रखी है तथा शेष भूमि पर ग्वार व हरा चारा की काश्त की हुई है तथा इसके साथ ही कृष्ण पुत्र मघाराम से 10 बीघा कृषि भूमि ठेके पर ली है। कुल 23 बीघा कृषि भूमि में बीटी कपास की बुवाई कर रखी है। रामकुमार जाट ने अपनी फसल को कीटो से बचाव हेतु अपने परिचत मित्तल एण्ड कम्पनी संगरिया से एस्टीमेट नम्बर 02/03 दिनांक 03.08.2022 को प्रफोनोफॉस (सेलक्रोन) एवं थायोमैथेक्जाम (एक्सप्रेस) स्प्रे खरीद कर दिनांक 04.08.2022 को 23 बीघा बीटी कपास में स्प्रे किया गया।

इसमे मित्तल एण्ड कम्पनी के मालिक राजेश कुमार ने किसान रामकुमार को उक्त स्प्रे करने की सलाह दी थी। उसके उपरांत रामकुमार जाट द्वारा श्रीमान् उप निदेशक कृषि विस्तार हनुमानगढ़ को निवेदन किया था। तब श्रीमान् उप निदेशक महोदय ने दिनांक 06.08.2022 को मौका जांच कर अपनी निरीक्षण रिपोर्ट में उपरोक्त दोनों खेतों फूल, गुड्डी, टिण्डे सूखबर नष्ट होना एवं पौधे के ऊपरी भाग केजी टॉप के रूप विकृत किसी कीटनाशक रसायन के दूषपरिणाम से होना पाया गया। भारतीय किसान यूनियन ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर रामकुमार जाट को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिलाध्यक्ष रेशम सिंह माणुका, संभाग सचिव रायसाहब चाहर मर्ल्ल खेड़ा , लखवीर सिंह सतीपुरा , लख्मान सिंह रामकुमार गोदारा आदि किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now