बैक पर लूट मचाने का आरोप, किसानों ने किया बैक पर प्रदर्शन

0
328

हनुमानगढ़। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने आईसीआईसीआई बैक द्वारा किसानों को परेशान करने के विरोध में प्रदर्शन कर शाखा प्रबंधक को डीवाईएफआई उपाध्यक्ष वेद मक्कासर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हिरणावाली सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने आईसीआईसीआई बैक से ट्रैक्टर अथवा अन्य व्हीकल पर लॉन करवा हुआ है। किसान आत्मा सिंह ने भी अपने ट्रैक्टर पर लोन करवाया था जिसका खाता केएफएचएएन00035682740 है जिसकी तमाम किश्ते आत्मा सिंह द्वारा करीब डेढ माह पूर्व जमा करवा दी गई है उसके बाद भी किसान को परेशान किया जा रहा है जबकि किसान ने तमाम ट्रैक्टर किश्ते इसी बैक में जमा करवाई है। किसान आत्मा सिंह अपनी खेती बाड़ी छोडकर बैक में चक्कर काट रहा है। आत्मा सिंह ने बैक कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैक कर्मचारी ट्रैक्टर की एनओसी देने के बदले लूट मचा रहे है। बैक द्वारा आत्मा सिंह को मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है। डीवाईएफआई ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों द्वारा किश्ते पूर्ण करने पर भी उन्हे एनओसी जल्द से जल्द नही दी गई तो डीवाईएफआई व ग्रामीण आन्दोलन उग्र करने को मजबूर होगे और बैक पर तालाबंदी जैसे कदम भी उठाने पड़ेगे जिसकी जिम्मेदारी बैक प्रशासन की होगी। इस मौके पर एडवोकेट लालचंद, एडवोकेट विनोद सहजीपुरा, डीवाईएफआई उपाध्यक्ष वेद मक्कासर, किसान परमजीत सिंह, आत्मा सिंह, कुमार सिंह, सुखदेव सिंह व अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।