पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण शिविर आयोजित

0
56

महावीर मीणा – शाहपुरा कृषि विज्ञानं केंद्र, शाहपुरा एवं पशुपालन विभाग, शाहपुरा के संयुक्त तत्त्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र के गोदित गांव अरनिया रासा में मंगलवार को एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सी एम यादव ने बताया की केंद्र द्वारा गोदित गांवो में हर वर्ष पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में आज अरनिया रासा गांव में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शाहपुरा के वरिष्ठ पशु चिकित्सा
अधिकारी डॉ दिलीप पांचाल ने पशुपालकों से पशुओं को स्वस्थ रखने की अपील की।शिविर में पशुधन सहायक भागचंद सोनी ने पशुओं को कृमिनाशक दवाई पिलाई साथ ही अन्य बिमारियों का उपचार बताया। शिविर में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ राजेश जलवानिया ने कृषकों को पशुधन का महत्व बताया साथ ही केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया। शिविर में 57 पशुपालकों के 1526 पशुओं को निशुल्क उपचार किया गया। इस अवसर पर केंद्र की तकनीकी सहायक हेमलता मीणा, बृजमोहन कुशवाहा एवं प्रगतिशील कृषक घनश्याम बलाई ने सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now