बेरीकेटिगं के माध्यम से पालिका द्वारा क्षेत्र बन्द

0
217

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 10 मई से 24 मई तक संपूर्ण लाकडाउन लगाने के संकेत मिलने के बाद से ही पालिका द्वारा क्षेत्र को बेरीकेटिगं के माध्यम से बन्द किया जा रहा है । जिससे अनावश्यक रुप से घुमने वालो की आवा – जाही को रोका जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके । पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओ हेतू प्रातः व सांय को हरा चारा डाला जा रहा है । वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुये पालिका द्वारा पक्षियो हेतू पानी के परीन्डे व दाना विभिन्न पक्षियो के एकत्रित होने के स्थान पर दाना डाला जा रहा है । सफाई कार्मिक कोरोना योद्वा के रुप में कार्य कर रहे है व अपने आपको कोरोना से बचने के साथ – साथ अपने परिवार की सुरक्षा व आसीन्द नगर की सुरक्षा कर रहे है इनका यह कार्य सराहनीय है व इनके जज्बे को सलाम है l पालिका द्वारा कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजो व क्यारेनटाइन सेन्टर में इन्दिरा रसोई के माध्यम से पोस्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है । अधिशाषी अधिकारी सिंह व कार्मिको के सहयोग से जागरुकता अभियान द्वारा लोगो को मास्क वितरण , अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने हेतू सन्देश दिया। कोरोना संबंधी लक्षण पाये जाने पर शीघ्र सूचना देने हेतु निर्देश प्रदान किये गये । नगरपालिका क्षेत्र , आसीन्द के 4 सफाई कार्मिक अनिल कुमार , सत्यनारायण , विकास कुमार , विजेश कुमार द्वारा हाथ की स्प्रे मशीन से प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक घर को सोडियम हाईपोक्लोराइड द्वारा सनेटाइज किया जा रहा है । साथ ही नगरपालिका ट्रेक्टर में माउनटेन्ट मशीन द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानो , कचरा डिपो , कचरा संग्रहण केन्द्र , मुख्य बाजार , बस स्टेण्ड पर सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काय किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now