जिस दिन कपिल मिश्रा बेहोश हुए, केजरीवाल के घर हुई विधायकों की डिनर पार्टी

0
347

नई दिल्ली: कुमार विश्वास और कपिल मिश्रा विवाद के बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने तमाम विधायकों को डिनर पार्टी पर बुलाया। रविवार की जिस दोपहर कपिल मिश्रा बेहोश हो गए थे। उसी रविवार की रात को तमाम विधायक सीएम हाउस पर डिनर पार्टी का लुत्फ ले रहे थे।

अमानतुल्ला खान विवाद के दौरान कुमार विश्वास के सबसे नजदीक रहे कपिल मिश्रा को जब से मंत्री पद से हटाया गया है तब से वो सीधे अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। आपको बता दें कि मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने आरोप लगाए थे कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री को दो करोड़ रुपये दिए थे। पंजाब, गोवा और दिल्ली एमसीडी चुनाव हारने के बाद अंदरूनी और बाहरी विवादों से संकट में फंसे केजरीवाल डिनर पार्टी के जरिए विधायकों के साथ कनेक्शन को मजबूत करते नजर आए।

केजरीवाल संग विधायकों की सेल्फी-
अलका लांबा ने डिनर पार्टी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘कपिल द्वारा कहे गए अपशब्दों ने हम आप विधायकों को @ArvindKejriwal के साथ और भी मजबूती से लाकर खड़ा कर दिया। कुर्सी का इतना मोह भी अच्छा नहीं।’ रविवार को हुई इस डिनर पार्टी का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में हाल ही में मंत्री पद के लिए चुने गए विधायक राजेंद्र पाल गौतम गाना गाते और मनीष सिसोदिया टेबल पर तबला बजाते नजर आ रहे हैं।

केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का एक और आरोप-

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर एक और आरोप लगाया है कि केजरीवाल पिछले साल में अबतक केवल दो बार ही अपने ऑफिस गए हैं। कपिल मिश्रा का कहना है कि केजरीवाल बहुत दिनों बाद घर से निकले तो सबने सोचा कि वह ऑफिस जाएंगे लेकिन वह तो सिनेमा हॉल पहुंच गए फिल्म ‘सरकार 3’ देखने। कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनके पास काम करने के लिए अपना कोई विभाग ही नहीं है। कपिल मिश्रा ने अपने ब्लॉग का एक स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। इसी पोस्ट में उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ कई बातें लिखी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now