आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी का शाहपुरा में मंगल प्रवेश 25 को,

0
679

संवाददाता भीलवाड़ा। जहाजपुर के स्वस्ति धाम की आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी का शुक्रवार को प्रातः 8.15 बजे शाहपुरा नगर में कलिजंरीगेट से मंगल प्रवेश होगा। आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी यहां दिगम्बर जैन पंचायत भवन में पहुंचेगी जहां पर प्रवचन होगें व आहार करेगी। सांयकाल भक्ति कार्यक्रम का आयोजन होगा। इससे पूर्व गुरूवार को शाहपुरा तहसील में मंगल प्रवेश हुआ। आमलीकलां चौराहा से उनका शाहपुरा तहसील में प्रवेश हुआ जहां शाहपुरा जैन समाज के महिला पुरूषों ने जयकारों के साथ उनकी अगवानी की। अभी उनका आमलीकलां में बिराजना होगा। शुक्रवार को उनका शाहपुरा नगर में मंगल प्रवेश है। उनके साथ प्रियंका दीदी भी है। आमलीकलां में प्रवचन के दौरान आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ने कहा कि भ्गवान श्री मुनिसुव्रत नाथ के दर्शन व भक्ति मात्र से ही कई कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। जहाजपुर में स्वास्तिधाम अब विराट रूप ले रहा है। उन्होंने यहां पर आहार भी लिया। अनुयायियों ने शाहपुरा से पहुंच कर आर्शिवाद प्राप्त किया। आज आमलीकलां पहुंचने वालों में हिमांशु जैन, यशपाल पाटनी, पंकज जैन, महेंद्र जैन आदि की अगुवाई में जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल पंहुचा तथा प्रवचन का लाभ लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now